सिंगल यूज प्लास्टिक

Current Affairs 14 August

आज यही 14 अगस्त ,आज का सबसे पहला इंपॉर्टेंट करंट अफेयर है की भारत और सऊदी अरब की नौसेना के बीच सैन्य अभ्यास शुरू हो गया , भारतीय नौसेना और रॉयल सऊदी नौसेना बल के बीच पहला तीन दिवसीय अभ्यास 'अल मोहेद-अल हिंद' समुद्री चरण 12 अगस्त को जुबैल के तट पर शुरू हुआ स्टील्थ विध्वंसक जहाज आईएनएस कोच्चि और दो सी किंग हेलीकॉप्टरों के साथ भाग लिया। रॉयल सऊदी नेवी का प्रतिनिधित्व मिसाइल कार्वेट बद्र ने दो एफएसी के साथ किया। अभ्यास के पहले दिन दोनों नौसेनाओं ने असीमित खतरे, समुद्री डकैती रोकने और बोर्डिंग ऑपरेशन के खिलाफ समन्वित कार्रवाई की। दोनों नौसेनाओं के बीच तालमेल और अंतर-संचालन बढ़ाने के लिए क्षितिज से परे हथियार लक्ष्यीकरण सहित कई जटिल अभ्यास किए गए। आईएनएस कोच्चि ने 09 अगस्त को पोर्ट अल जुबैल में प्रवेश किया था। रॉयल सऊदी नेवल फोर्स, बॉर्डर गार्ड के अधिकारियों ने भारतीय जहाज का गर्मजोशी से स्वागत किया।

आज का दूसरा इंपोर्टेंट है सर आपके सामने रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय और ऑटोमोबाइल स्क्रॅपेज पालिसी का उद्घाटन किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में जारी निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित किया इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल स्क्रॅपेज पॉलिसी का भी शुभारंभ किया है उन्होंने कहा है यह पॉलिसी आत्मनिर्भर की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पत्थर है उन्होंने कहा अनफिट वाहनों को सड़क से हटाने में नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रॅपेज पॉलिसी अहम् भूमिका निभाएगी। यह पॉलिसी नए भारत की मोबिलिटी और मोटर सेक्टर को नहीं पहचान देगी प्रधानमंत्री ने आगे कहा है कौन सी हमारे शहरों को प्रदूषण को कम करेगी और तेजी से यह पॉलिसी 10,000 करो रुपए से अधिक के निवेश लाएगी और इस प्रक्रिया में हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी
इस पालिसी से होने वाले फायदे इस प्रकार है पहला फायदा पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करने पर एक सर्टिफिकेट मिलेगा. यह सर्टिफिकेट जिसके पास होगा उसे नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. इसके अलावा उसे रोड टैक्स में भी छूट दी जाएगी. दूसरा फायदा पुरानी गाड़ी की मेंटेनेंस कॉस्ट, रिपेयर कॉस्ट, फ्यूल एफिसिएंसी में भी बचत होगी तीसरा पुरानी गाड़ियों, पुरानी टेक्नॉलॉजी के कारण के कारन रोड एक्सीडेंट एक खतरे से मुक्ति मिलेगी चौथा प्रदूषण में कमी आएगी जिससे हमारे स्वास्थ्य को लाभ होगा।

नेक्स्ट वेरी वेरी इम्पोर्टेन्ट , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुरू किया 'आजादी का अमृत महोत्सव' रक्षा, मंत्री ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से वर्चुअल कई कार्यक्रमों का शुभारंभ किया है इन कार्यक्रमों में सीमा सड़क संगठन भारतीय तटरक्षक भारतीय नोसेना थल सेना और एससी कैंडीडेट्स शामिल होंगे इसके अलावा डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की एक टीम स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए सीमा क्षेत्र के गांव में जाएगी। इसके प्रमुख कार्यक्रम में देश के 75 पहाड़ी स्थानों पर बीआरओ फहराएगा तिरंगा भारतीय तटरक्षक 100 द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। नौ सेना के जवान लगाएंगे आजादी की दौड़ भारतीय नौसेना की टीम में 75 दर्रो को पार करेगी।

नेक्स्ट केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किया है बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 2 अक्टूबर तक देश भर के 744 जिलों, हर जिले के 75 गांवों और 30,000 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएगी खेल मंत्री ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को झंडा दिखाकर शुरू किया इस दौरान खेल राज्यमंत्री निशित प्रमाणिक भी मौजूद रहे

सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई 2022 से लगेगा प्रतिबंध केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2022 तक भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है पर्यावरण मंत्रालय ने प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन के संशोधित नियमों की अधिसूचना जारी कर दी है इन नियमों के तहत आपकी सितंबर 2021 से 50 माइक्रोन की प्लास्टिक पूरी तरह बंद की जाएगी इसकी जगह अब 120 माइक्रोन मोटाई वाले प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल हो सकेगा पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 1 जुलाई 2022 पॉलिस्ट्रिन और लचीले पॉलिस्ट्रिन सहित एकल इस्तेमाल प्लास्टिक के उत्पादन, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक होगी. प्लास्टिक की डंडी युक्त ईयर बड, गुब्बारे की प्लास्टिक से बनी डंडी, प्लास्टिक के झंडे, लॉलीपॉप और आईसक्रीम की डंडी, सजावट में इस्तेमाल होने वाले पॉलिस्ट्रिन (थर्मेाकोल), प्लेट, कप, ग्लास, कटलरी जैसे कांटे, छुरी, चम्मच, चाकू, मिठाई के डिब्बों में इस्तेमाल प्लास्टिक, 100 माइक्रॉन से कम मोटे प्लास्टिक या पीवीसी के बैनर आदि पर रोक होगी |


 E-RUPI: क्या है ई-रुपी और कैसे करता काम करता है | समय का सदुपयोग और सही मैनेजमेंट की प्रेरणा | विटामिन उनकी कमी से होने वाले रोग और उनके रासायनिक नाम

We have 515 guests and no members online