July Current Affairs 2021

Question 1. नेशनल डॉक्टर्स डे किस दिन मनाया जाता है ?

Answer. 1 जुलाई को , भारत में 1991 से यह दिन मनाया जाता है भारत के एक महान चिकत्सक जो की पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चन्द्र राय के जन्म दिवस पर उनकी याद में यह दिन मनाया जाता है डॉक्टर्स को सम्मान देने के लिए यह केवल भारत में ही मनाया जाता है |

 

Question 2. केंद्र सर्कार ने दिसंबर 2021 तक किस क्षेत्र को अशांत क्षेत्र घोषित किया है ?

Answer. नागालैंड, 6 महीनों के लिए नागालैंड 'अशांत क्षेत्र' घोषित गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में लिखा है, "केंद्रीय सरकार यह मत है कि संपूर्ण नागालैंड राज्य की सीमा के भीतर आने वाला क्षेत्र ऐसी अशांत और खतरनाक स्थिति में हैं, जिससे वहां नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का प्रयोग करना आवश्यक है.' अधिसूचना में आगे कहा गया है, 'अब सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम 1958 (1958 की संख्या 14) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्रीय सरकार एतद्वारा उक्त अधिनियम के प्रयोजन के लिए संपूर्ण नागालैंड राज्य को 30 दिसंबर से 6 माह की अवधि तक 'अशांत क्षेत्र' घोषित करती है."

 

Question 3. भारतीय मूल के कोन से सतरंज खिलाडी दुनिया के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर बन गए है ?

Answer. भारतीय मूल के 12 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी अभिमन्यु मिश्रा दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। न्यू जर्सी में रहने वाले अभिमन्यु (12 साल, 4 माह, 25 दिन) ने रूस के सर्गेई कर्जाकिन (12 साल, सात माह, 2002) का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की
उनकी इस उपलब्धि पर Chess.com ने अपनी आधिकारिक रिलीज में लिखा, ‘बुधवार को मिश्रा ने अपने छोटे लेकिन मधुर करियर का अब तक का सबसे बड़ा मैच जीत लिया है। उन्होंने 15 वर्षीय भारतीय जीएम लियोन ल्यूक मेंडोंका को हराया, इस दौरान उन्होंने नौ राउंड में 2600 से अधिक रेटिंग हासिल की।’

 

Question 4. उतर प्रदेश सरकार ने झांसी स्टेशन का नाम बदल कर किस के नाम पर रखने का प्रश्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है ?

Answer. रानी लक्ष्मी बाई , उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' करने का प्रस्ताव मिलने के बाद तय प्रक्रिया के अनुसार संबंधित एजेंसियों की टिप्पणियां और विचार आमंत्रित किए गए हैं. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि संबंधित एजेंसियों से विचार मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गृह मंत्रालय देता है स्वीकृति
गौरतलब है कि, किसी स्थान या स्टेशन का नाम बदलने की स्वीकृति केंद्रीय गृह मंत्रालय देता है. रेल मंत्रालय और डाक तथा भारतीय सर्वेक्षण विभागों से अनापत्ति मिलने के बाद इसके लिए स्वीकृति दी जाती है.
इससे पहले भी उत्तरप्रदेश सरकार ने कुछ जगहों के नाम बदले है जैसे की इलाहबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया है , मुग़ल सराय को दीन दयाल उपाधय कर दिया गया है और फैजाबाद का नाम बदल कर अयोधया कर दिया गया है , ये तो आप को पता ही होगा की उतर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ है राजधानी लखनऊ है और गवर्नर आनंदी बेन पटेल है |

 

Question 5. भारतीय वायु सेना के नए उपप्रमुख कोण नियुक्त किये गए है ?

Answer. विवेक राम चौधर, इन्हे वायु सेना का नया उपप्रमुख बनाया गया है इन्होने हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह की है अभी तक एयर मार्शल चौधरी वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे। इस कमान के पास संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। लगभग 38 वर्षों के करियर में, उन्होंने वायु सेना के विभिन्न लड़ाकू व प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं। उन्हें मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के परिचालन उड़ान समेत 3800 घंटे से अधिक के उड़ान का अनुभव है।

 

Question 6. ग्लोबल सरटॉप इकोसिस्टम इंडेक्स में भारत को कोन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?

Answer. 20वा स्थान , स्टार्टअपब्लिंक ने ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स २०२१ जारी किया, जो स्टार्टअप पर्यावरण के आधार पर देशों और शहरों को रैंक करता है। देश-वार रैंकिंग में भारत 8.833 के स्कोर के साथ 100 देशों में 20वें स्थान पर था। संयुक्त राज्य अमेरिका (US) सूचकांक में सबसे ऊपर है, इसके बाद यूनाइटेड किंगडम (UK) और इज़राइल हैं। 2020 में भारत का स्थान 23वा था

 

Question 7. किस देश ने हाल ही में मौसम के सही पूर्वानुमान के लिए एक नया उपग्रह एफवाई-3ई लांच किया है

Answer. चीन ने पांच जुलाई 2021 को, चीन ने सोमवार पांच जुलाई 2021 को एक नया मौसम उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। यह देश की मौसम पूर्वानुमान क्षमता को बढ़ाने के अलावा विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से और समुद्र की सतह के तापमान की भी निगरानी करेगा। यह उपग्रह, 11 दूर-संवेदी पेलोड से लैस है। एफवाई-3ई नाम का यह उपग्रह असैन्य सेवा के लिए सुबह के समय के लिए विश्व का पहला मौसम उपग्रह होगा। यह आठ साल तक सेवा देगा।

 

Question 8. हल ही में किस दिग्गज कलाकार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है ?

Answer. दिलीप कुमार, हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार 07 जुलाई 2021 दिन बुधवार सुबह निधन हो गया। दिलीप कुमार की उम्र 98 साल थी , 11 दिसंबर, 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में)  में जन्मे में दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था. युसुफ खान ने अपनी पढ़ाई नासिक में की थी, राज कपूर उनके बचपन में ही दोस्त बन गए थे. मानो वहीं से दिलीप कुमार का सफर बॉलीवुड में शुरू हो गया था. करीब 22 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को पहली फिल्म मिल गई थी. 1944 में उन्होंने फिल्म ‘ज्वार भाटा’ में काम किया था, लेकिन उनकी इस फिल्म की अधिक चर्चा नहीं हो पाई थी. 
दिलीप कुमार ने करीब पांच दशक के करियर में 60 के करीब फिल्में की थीं. दिलीप कुमार ने अपने करियर में कई फिल्मों को ठुकरा दिया था.क्योंकि दिलीप कुमार का मानना था कि फिल्में कम हो लेकिन बेहतर हों. लेकिन दिलीप कुमार को मलाल भी रहा था कि वो प्यासा, दीवार में काम नहीं कर पाए थे.

 

Question 9 .खादी प्राकृतिक पेंट के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में किसे चुना गया है ?

Answer. नितिन गडकरी , केंद्रीय एमएसएमई (Micro, Small and Medium Enterprise) मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को कहा कि वह खादी प्राकृतिक पेंट (Khadi natural paint) के ब्रांड एम्बेस्डर होंगे। उन्होंने कहा कि वह इसे पूरे देश में बढ़ावा देंगे ताकि युवा उद्यमियों को गाय के गोबर से पेंट का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। जयपुर में खादी प्राकृतिक पेंट की नई स्वचालित निर्माण इकाई का ‘ऑनलाइन’ (online) उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश में ग्रामीण (rural) और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था (agriculture based economy) को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

 

Question 10. हालही में हिमाचल प्रदेश के ६ बार के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है ?

Answer. वीरभद्र सिंह , हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. वह छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थ। वर्तमान में वह सोलन जिले के अरकी से विधायक थे, वीरभद्र सिंह, मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 28 मई 2009 को इस्पात मंत्री बनाए गए थे. वह पहली बार 1983 में मुख्यमंत्री बने और 1990 तक लगातार 2 बार इस पद पर बने रहे. इसके बाद 1993 से 1998, 2003 से 2007 और 2012 से 2017 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री रहे. हिमाचल की राजधानी शिमला है और दूसरी राजधानी धर्मशाला है।

 

Question 11 .केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में किरन रिजिजू की जगह किसे खेल मंत्री बनाया गया है ?

Answer. अनुराग सिंह ठाकुर,

कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कुछ इस प्रकार है

किसे मिले कौन सा विभाग- कैबिनेट मंत्री

1. राज नाथ सिंह - रक्षा मंत्री
2. अमित शाह - गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री
3. नितिन जयराम गडकरी - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
4. निर्मला सीतारमण - वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री
5. नरेंद्र सिंह तोमर - कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री
6. डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर - विदेश मंत्री
7. अर्जुन मुंडा - जनजातीय मामलों के मंत्री
8. स्मृति जुबिन ईरानी - महिला एवं बाल विकास मंत्री
9. पीयूष गोयल - वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री और कपड़ा मंत्री
10. धर्मेंद्र प्रधान - शिक्षा मंत्री, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री
11. प्रल्हाद जोशी - संसदीय कार्य मंत्री, कोयला मंत्री, और खान मंत्री
12. नारायण तातू राणे - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
13. सर्बानंद सोनोवाल - बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, आयुष मंत्री
14. मुख्तार अब्बास नकवी - अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
15. वीरेंद्र कुमार - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
16. गिरिराज सिंह - ग्रामीण विकास मंत्री, और पंचायती राज मंत्री
17. ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया - नागरिक उड्डयन मंत्री
18. रामचंद्र प्रसाद सिंह - इस्पात मंत्री
19. अश्विनी वैष्णव - रेल मंत्री, संचार मंत्री, और इलेक्ट्रॉनिक्स-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
20. पशुपति कुमार पारस - खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग मंत्री
21. गजेन्द्र सिंह शेखावत - जल शक्ति मंत्री
22. किरण रिजिजू - कानून और न्याय मंत्री
23. राज कुमार सिंह - विद्युत मंत्री, और ऊर्जा मंत्री
24. हरदीप सिंह पुरी - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, और आवास और शहरी मामलों के मंत्री
25. मनसुख मंडाविया - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, और रसायन और उर्वरक मंत्री
26. भूपेंद्र यादव - पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, और श्रम और रोजगार मंत्री
27. महेंद्र नाथ पाण्डेय - भारी उद्योग मंत्री
28. पुरुषोत्तम रूपाला - मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री
29. जी. किशन रेड्डी - संस्कृति मंत्री, पर्यटन मंत्री, और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री
30. अनुराग सिंह ठाकुर - सूचना और प्रसारण मंत्री, और युवा मामले और खेल मंत्री

 

Question 12. मछली पालक किसानो की शिक्षित करने के किये कौन सा मोबाइल अप्प लांच किया गया है ?

Answer. 'मत्स्य सेतु' ऐप, सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस ऐप को केंद्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर द्वारा हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (एनएफडीबी) के वित्त पोषण समर्थन से विकसित किया गया है. इस अप्प को केंद्रीय पशुपालक और डेरी मंत्री गिरिराज सिंह ने लांच किया है

 

Question 13. 'हेनली पासपोर्ट इंडेक्स' 2021 की रिपोर्ट के अनुसार किस देश का पासपोर्ट दुनिया में सबसे शक्तिशाली है ?

Answer. जापान, 'हेनली एंड पार्टनर्स' के मुताबिक, जापानी पासपोर्ट दुनिया के 193 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल एक्‍सेस की सुविधा देता है. 193 के शानदार वीजा फ्री स्कोर के साथ जापान इस सूची में पहले पायदान पर है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से इस साल बहुत कम लोगों ने ट्रैवल किया है. 2021 के पहले तीन महीनों में तो टूरिज्म का हाल पूरी दुनिया में बेहद खराब रहा है.
इस लिस्ट में जापान के बाद दूसरे नंबर पर सिंगापुर है, जिसका पासपोर्ट 192 देशों में वीजा ऑन अराइवल और वीजा फ्री एक्सेस की सुविधा देता है. वहीं तीसरे स्थान पर 191 वीजा फ्री स्कोर के साथ दक्षिण कोरिया और जर्मनी काबिज हैं. चौथे पायदान पर फिनलैंड, इटली, लग्जमबर्ग और स्पेन है. इन सभी देशों का वीजा फ्री स्कोर 190 है. पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय पासपोर्ट 6 स्थान पीछे खिसककर 84 से 90 पर पहुंच गया है. इसके अलावा नेपाल, फिलिस्तीन, सोमालिया, यमन, पाकिस्तान, सीरिया, इराक और अफगानिस्तान के पासपोर्ट को सबसे कमजोर बताया गया है

 

Question 14. भारतीय फुटबाल एएफसी महिला एशिया कप 2022 का आयोजन अगले साल किस देश में किया जायेगा ?

Answer. भारत में, यह टूर्नामेंट महाराष्ट्र के तीन स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें अंधेरी के मुंबई फुटबॉल स्टेडियम (Mumbai Football Arena), नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) और पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Shri Shiv Chhatrapati Sports Complex) शामिल है। जहां पहले ये टूर्नामेंट महाराष्ट्र के नवी मुंबई, ओडिशा के भुवनेश्वर और गुजरात के अहमदाबाद में होना तय हुआ था।

हालांकि, भारत में मौजूदा COVID-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को एक ही राज्य में कराने का फैसला अब लिया गया है।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने इस कदम का स्वागत किया। प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हम सभी को हालात के मुताबिक ढ़लना पड़ा और वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए बायो बबल की सख्त जरूरत है।"
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए हमने मुंबई, नवी मुंबई और पुणे को चुना है, जो आसपास ही हैं। इसके साथ ही ये पहले प्रमुख फुटबॉल प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुके हैं।" यह टूर्नामेंट 29 जनवरी से 6 फरवरी 2022 तक खेला जाएगा।

 

Question 15. पोलैंड में भारत की अगली राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Answer. नगमा मोहम्मद मल्लिक, सुश्री नगमा मोहम्मद मलिक, 1991 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी, वर्तमान में अतिरिक्त सचिव को पोलैंड गणराज्य में भारत की अगली राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

 

Question 16 .हाल ही में ट्विटर ने भारत में अपना अंतरिम शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया है ?

Answer. विनय प्रकाश, विनय प्रकाश (Vinay Prakash) भारत में ट्विटर के रेजीडेंट ग्रीवांस अफसर (Twitter Resident Grievance Officer) नियुक्त किए गए हैं. गौरतलब है कि भारत में नए IT Rules का पालन न करने को लेकर ट्विटर लगातार विवादों में है. इस बीच हाईकोर्ट ने स्थानीय शिकायत अधिकारी की नियुक्ति को लेकर ट्विटर को फटकार भी लगाई थी. भारत सरकार के नए आईटी नियमों के मुताबिक 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाली कंपनी को भारत में अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और स्थानीय शिकायत अधिकारी की नियुक्त करनी है. इन तीनों अधिकारियों का भारत का निवासी होना चाहिए.

 

Question 17. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer. 11 जुलाई को , 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र ने आम सभा में विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का फैसला किया था। दरअसल, साल 1987 तक दुनिया की जनसंख्या पांच अरब के पास पहुंच चुकी थी, जो चिंता का विषय बन गई थी। इसीलिए दुनियाभर के लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाने की शुरुआत की गई। इस साल विश्व जनसंख्या दिवस 2021 की थीम 'कोविड-19 महामारी का प्रजनन क्षमता पर प्रभाव' है। इस साल यह वैश्विक स्तर पर यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और प्रजनन व्यवहार पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर अधिक प्रकाश डालने के लिए मनाया गया ।

 

Question 18. किस राज्य सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 को सथगित करे का निर्णय लिया है

Answer. हरियाणा राज्य, खेलो इंडिया यूथ गेम की शुरुआत वर्ष 2018 में खेल मंत्री कर्नल राजयवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए की गयी है इस कार्यक्रम का पहला संस्करण 31 जनवरी 2018 में नयी दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में किया गया था और दूसरा पुणे,महाराष्ट्र में 9 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक आयोजित किया गया तीसरा खेलो इंडिया यूथ गेम 18 जनवरी से 30 जनवरी 2020 तक गुवाहाटी में आयोजित किया गया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे सत्र की मेजबानी हरियाणा करेगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ की मेजबानी कर रहे हरियाणा राज्य ने कोविड-19 महामारी की सम्भावित तीसरी लहर के चलते बड़ा फैसला लिया है. लहर के खतरे को देखते हुए इन गेम्स का आयोजन फरवरी 2022 में करवाने का फैसला किया है. ( इसका परपज है जमीनी सत्तर पर प्रतिभा की खोज करना )

 

Question 19. नेपाल में नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने सपथ ली है ?

Answer. शेर बहादुर देउबा, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए सोमवार को राष्ट्रपति विद्दा देवी भंडारी को निर्देश दिया कि नेपाली कांग्रेस के प्रमुख देउबा को मंगलवार को ही पीएम नियुक्त किया जाए।

 

Question 20.1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के किस खिलाडी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है ?

Answer. यशपाल शर्मा , पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का निधन हो गया है. मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आने की वजह से यशपाल शर्मा का निधन हुआ. यशपाल शर्मा की उम्र 66 वर्ष थी.यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1979 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि 1983 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. यशपाल शर्मा ने 1978 में वनडे डेब्यू किया था और 1985 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. यशपाल शर्मा ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट (Test) मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने करीब 34 की औसत से 1606 रन बनाए थे. वहीं, कुल 42 वनडे (ODI) मैच में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए थे.

 

Question 21. भारत और एशिया का पहला डॉल्फिन अनुसन्धान केंद्र (NDRC) कहा स्थापित किया जायेगा ?

Answer. बिहार राज्य के पटना में , भारत और एशिया का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र (NDRC) बिहार राज्य के पटना विश्वविद्यालय परिसर में गंगा नदी के तट पर स्थापित किया जाएगा.

 

Question 22. कर्नाटक का राजपाल किसको नियुक्त किया गया है ?

Answer. थावरचंद गहलोत, मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले राजस्थान से आने वाले दलित नेता और केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल और मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है. सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा का राज्यपाल और रमेश बैस को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. इसके अलावा बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

 

Question 23. NTPC (National Thermal Power Corporation Limited) ने देश के सबसे बड़े सोलर पार्क को देश के किस राज्य में स्थापित

करेने की घोषणा की है ?

Answer. गुजरात के कच्छ में, देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने अगले 10 वर्षो में गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से 60000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी गुजरात के कच्छ में 4750 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क स्थापित करेगी।

 

Question 24. भारत क इनविन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री कौन है ?

Answer.राज कुमार सिंह

 

Question 25. हाल ही में विदेश मंत्री जयशंकरर ने किस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है ?

Answer. जॉर्जिया में, 10 जुलाई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को जॉर्जिया तबिलिसी के एक प्रसिद्ध पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। जार्जिया पूर्वी यूरोप का एक देश है

 

Question 26. भारतीय रिजर्व बैंक ने डाटा सरक्षण का सही पालन न करने पर किस पर प्रतिबंध लगा दिया है ?

Answer. मास्टर कार्ड पर , भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई।
रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय प्रारंभ में कोलकाता में स्थपित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित किया गया। केंद्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहां गवर्नर बैठते हैं और जहां नीतियाँ निर्धारित की जाती हैं। यद्यपि प्रारंभ में यह निजी स्वमित्व वाला था, 1949 में राष्ट्रीयकरण के बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वमित्व है। श्री शक्तिकान्त दास अभी RBI वर्तमान गवर्नर है

 

Question 27. किस्से राजसभा में सदन का नेता बनाया गया है ?

Answer. पियूष गोयल, इससे पहले सदन में नेता थे थावरचंद गहलोत जो कर्नाटक के राजयपाल बन गए है

 

Question 28. भारत से 119 एथलीट्स के साथ कितने लोगो का दल टोक्यो ओलम्पिक में भेजा है

Answer. 228 लोगो का , इस दल में कुल 119 खिलाड़ियों सहित 228 लोग शामिल हैं. जिसमें 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं भारत का ओलंपिक में इतिहास कुछ खास नहीं रहा है और उसने पिछले 100 वर्षो से अधिक समय में नौ स्वर्ण, सात रजत और 12 कांस्य पदक सहित 28 पदक ही जीते हैं. भारत ने हॉकी में 1928 से 1980 (1976 को छोड़कर) लगातार पदक जीते हैं. भारत ने हॉकी में आठ स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीता है. हॉकी के अलावा 2008 बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने भारत को 10 मीटर एयर राइफल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया था.

 

Question 29. राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता सुरेख सिकरी का निधन हो गया है वो क्या थी ?

Answer.  ये एक अभिनेत्री थी जिन्होंने तीन बार राष्ट्रीय पुरुस्कार जीता है, जानी-मानी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.सुरेखा सीकरी ने 1978 में किस्सा कुर्सी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. सुरेखा सीकरी को तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) में सहायक अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.

 

Question 30. भारत के भीम UPI को किस और देश में लांच किया गया है ?

Answer.  भूटान, भूटान अब पहला देश बन गया है जिसने भारत के BHIM-UPI के क्यू आर कोड अपने देश में मान्यता दी है। साथ ही सिंगापुर के बाद भूटान दूसरा देश बन गया है जहां मर्चेंट लोकेशन पर BHIM-UPI को स्वीकार किया जाएगा।

 

Question 31.हरियाणा के किस सहर में पहला आनाज ATM (Grain ATM) खोला गया है ?

Answer.  गुरुग्राम के फारुखनगर में , अब हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम के फारूखनगर में देश के पहले "ग्रेन एटीएम" की शुरुआत की गई है. "अन्नपूर्ति" के नाम से इसे भारत में ही बनाया गया है. देश का पहला ऐसा ग्रेन एटीएम है जिससे राशन डिपो पर जाकर कोई भी कार्ड धारक अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड की डिटेल दर्ज कर इस मशीन से राशन डिपो पर मिलने वाला राशन प्राप्त कर सकता ह। जानकारी के अनुसार इस एटीएम से एक मिनट में 10 किलो तक अनाज निकाला जा सकेगा.

 

Question 32. अब मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदल कर क्या कर दिया गया है ?

Answer.  बनारस स्टेशन, वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बदल गया है. नाम बदलकर अब बनारस स्टेशन रखा गया है.

 

Question 33. शाहरुख खान और संजय दत्त के बाद किस भारतीय को दुबई ने गोल्डन वीजा जारी किया है ?

Answer. सानिया मिर्जा , भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को दुबई का गोल्डन वीजा मिला है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और संजय दत्त के बाद सानिया यह यह पाने वालीं तीसरी भारतीय बन गई हैं। यह वीजा मिलने के बाद सानिया अपने पति पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मल्लिक के साथ 10 साल तक यूएई में रह सकते हैं।

 

Question 34. प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने कहा रुद्राक्ष रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया है ?

Answer. वाराणसी में, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की शुरुआत की. इस सेंटर को जापान की मदद से बनाया गया है

 

Question 35. इलेक्ट्रिक वहां टैक्सी योजना किस राज्य ने शुरू की है ?

Answer. कर्नाटक सरकार ने लॉन्च की है इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना, इस योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा हों, प्रदूषण कम हो और व्यक्तिगत वाहनों पर निर्भरता कम हो।

 

Question 36. ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियो की बैठक 2021 की अध्यक्षता किसने की है

Answer. श्री जी. किशन रेड्डी ने, पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने ब्रिक्स समूह की भारत की अध्यक्षता के तहत 13 जुलाई, 2021 को ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने इस बैठक में भाग लिया।

 

Question 37. किसान सार्थी नमक डजीटल प्लेटफार्म किसने लांच किया है ?

Answer. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ,

 

Question 38. कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम अभियान को किसने लांच किया है ?

Answer. श्री अर्जुन मुंडा ने, केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने भारत में जनजातीय समुदाय के बीच कोविड टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए आज ‘कोविड

टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम’ अभियान का शुभारंभ किया।

 

Question 39. हल ही में किस उच्च न्यायालय का नाम परिवर्तित किया गया है ?

Answer. जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय का, अब इसका नाम होगा जम्मू और कश्मीर और लदाख उच्च न्यायालय यह पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय

कितराज पर बदला गया है

 

Question 40. अमेरिकी नौसेना ने भारत को कितने 2 MH-60R हेलीकॉप्टर सोपे है ?

Answer. 2 हेलीकॉप्टर , भारतीय नौसेना, लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित 24 हेलीकॉप्टरों को अमेरिकी सरकार से 2.4 बिलियन अमरीकी डालर की अनुमानित लागत से फॉरेन

मिलिट्री सेल्स के तहत खरीद रही है जिनका उत्‍पादन लॉकहिड मार्टिन करेगी।

 

Question 41.नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer. 18 जुलाई , 18 जुलाई 2009 को, न्यूयॉर्क में पहला मंडेला दिवस मनाया गय।

 

 

 

We have 79 guests and no members online