Sandybook Tech Simplified - Please like, share & subscribe.

sandybook


 Best Current Affairs

Best Current Affairs for UPSC Civil Services Exam

जॉनी मुलाद पदक के पहले प्राप्तकर्ता कौन थे ?

अजिंक्य रहाणे

 

डब्ल्यूएचओ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का हेड क्वार्टर कहां पर है ?

जेनेवा स्विट्जरलैंड में है

 

वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन का हेड क्वार्टर कहां पर है ?

जेनेवा स्विट्जरलैंड में

 

डब्ल्यूएचओ का डायरेक्टर जनरल कौन है ?
टेडरोस आधानों (Tedros Adhanom)

 

टाटा स्टील के सीईओ का नाम क्या है ?

टीवी नरेंद्रन है

 

टाटा स्टील केके चेयर पर्सन कौन है ?

नटराजन चंद्रशेखरन है

 

रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ का नाम क्या है ?

सुनील शर्मा है

 

रेलवे बोर्ड के पहले सीईओ कौन थे ?

वीके यादव (विनोद कुमार यादव)

अंशु मल्लिक का संबंध किस खेल से है ?

पहलवानी से

 

भारत के पहले इथेनॉल प्लांट की स्थापना कहां पर की जाएगी ?

छत्तीसगढ़ में

 

सीबीआई के नए चीफ कौन बन गए ?

सुबोध कुमार जायसवाल

 

फ्रांस के प्रधानमंत्री का नाम क्या है ?

जीन कास्टेक्स

 

फ्रांस के प्रेसिडेंट कौन ?

एमैनुएल मैक्रों

 

फ्रांस की कैपिटल कोनसी है ?

पैरिस

 

इस साल हमने फ्रांस के साथ एक एक्सरसाइज किया था डेजर्ट नाइट नाम से कहां पर किया था ?

राजस्थान में (वैसे शक्ति नाम का अभ्यास भी हम करते हैं वरुण भी करते हैं और गरुड़ नाम का अभ्यास भी करते हैं)

 

2020 का प्रतिष्ठित इंजीनियर अवार्ड किसे मिला?

विनोद कुमार यादव को मिला जो कि भारतीय रेलवे बोर्ड के पहले सीईओ थे

 

1 दिन के लिए फिनलैंड की प्रधानमंत्री कौन बनाई गई है ?

एवा मुर्तो , जलवायु और मानवाधिकारों के मुद्दों पर सक्रिय रूप से अभियान चलाने वाली 16 साल की एक किशोरी को एक दिन के लिए फिनलैंड की 

प्रधानमंत्री बनाया गया. देश से लिंगभेद मिटाने के एक अभियान के हिस्से के रूप में किशोरी को यह सम्मान दिया गया

 

फिनलैंड की कैपिटल क्या है ?

हेलसिंकी (Helsinki)

 

वर्ल्ड वेजीटेरियन कब मनाया जाता है ?

1 अक्टूबर को

 

वर्ल्ड बैगन डे कब मनाया जाता है ?

1 नवंबर को

 

वर्ल्ड वेजीटेरियन मनाया जाता है ?

1 अक्टूबर को होता है

 

विश्व सुनामी जागरूकता दिवस कब होता है?

तो यह 5 नवंबर को होता है

 

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब होता है?

7 नवंबर को

 

वर्ल्ड कैंसर डे कब होता है?

4 फरवरी को

 

इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर डे भी होता है?

15 फरवरी को है

 

वर्ल्ड रेडियो ग्राफी डे कब होता है?

8 नवंबर को है

 

वर्ल्ड रेडियो डे कब होता है?

13 फेब्रुअरी को

 

एवर्ल्ड साइंस डे कब होता है?

10 नवंबर को

 

नेशनल साइंस डे कब होता है कब होता है ?

28 फरवरी को होता है

 

नेशनल एजुकेशन डे कब होता है ?
11 नवंबर को है

 

इंटरनेशनल एजुकेशन डे कब होता है ?

24 जनवरी को

 

लोक सेवा प्रसारण दिवस यानि की पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टिंग डे कब होता है ?

12 नवंबर को है

 

वर्ल्ड निमोनिया डे कब होता है ?

12 नवंबर को

 

वर्ल्ड काइंडनैस डे कब होता है

13 नवंबर को

 

वर्ल्ड टीवी टेलीविजन डे कब होता है

21 नवंबर को

 

टीबी डे पूछेंगे ट्यूबरक्लोसिस डे कब होता है

24 मार्च को

 

भारत में टीबी को खत्म करने का लक्ष्य कब तक रखा गया है

2025 तक

 

विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है

9 अक्टूबर को

 

राष्ट्र डाक कर्मचारी दिवस नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे कब मनाया जाता है ?

1 जुलाई को

 

ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के नए अध्यक्ष कौन बने थे

संजय कपूर

 

जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस का नाम क्या है

पंकज मित्तल है

 

पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल कहां पर शुरू किया गया है

शिलांग

 

मेघालय की कैपिटल के है

शिलांग

 

ऑल इंडिया जेम और ज्वेलरी (GJC) डोमेस्टिक काउंसिल के अध्यक्ष कौन बने थे?

आशीष पेठे, इनका कार्यकाल 2 साल का होगा

 

भारत के पहली चैस (शतरंज) अकादमी कहां पर खोली जाएगी?

भुवनेश्वर में

 

ऑल वर्ल्ड में चेस्ट को रेगुलेट करने वाली जो बॉडी है उसको क्या कहते हैं ?

फीड(FIDE), इंटरनेशनल चैस फेडरेशन or वर्ल्ड चैस फेडरेशन , French acronym FIDE, इसका हेडकॉर्टर लुसाने स्विट्ज़रलैंड में है

विश्व ब्रेल दिवस वर्ल्ड ब्रेल डे कब मनाया जाता है

4 जनवरी को

 

इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ से ज्यादा फॉलो वर्ष वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने ?

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो

 

भारत का पहला जिंजर प्रोसेसिंग प्लांट यह कहां पर स्थापित किया गया ?

मेघालय में

 

मेघालय की कैपिटल क्या है ?
 शिलांग

 

मेघालय के मुख्यमंत्री कौन है ?

कौनराड संगमा

 

मेघालय के के गवर्नर है ?

सत्यपाल मलिक

 

सत्यदेव नारायण आर्य यह कहां की गवर्नर है ?

त्रिपुरा

 

वर्ष 2021 के लिए तेल और वसा में ट्रांस फैटी एसिड पर लगाई गई सीमा क्या है ?

3 परसेंट, अगले साल 2022 में ट्रांस फैट्स की लिमिट को घटाकर 2 परसेंट कर दिया जाएगा. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स (Prohibition and Restrictions on

Sales) दूसरा संशोधन कानून, 2021 को लागू किया गया है. इस रेगुलेशन में कहा गया है कि सभी खाद्य पदार्थ (Food products) जिसमें खाने वाले तेल और

फैट्स का इस्तेमाल होता है, उसमें इंडस्ट्रियल ट्रांस फैटी एसिड 2 परसेंट से ज्यादा नहीं हो सकता. ये नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होगा.

 

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त कौन है ?

गायत्री कुमार है 

 

किसे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साइंटिस्ट पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ?

विवि के डॉ. केसरवानी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्राकृतिक गैस पाइप लाइन का उद्घाटन किया था जो कि दूसरों को जुड़ेगी ?

केरल के कोच्चि को और कर्नाटक के मंगलुरू को और इसे तैयार किया है गेल (भारत) लिमिटेड

 

सीसीटीवी सर्विलेंस में किसने भारत में टॉप किया था ?

चेन्नई ने , ब्रिटेन की एक फर्म द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद को विश्व के शीर्ष 20 सर्वाधिक सर्वेक्षण वाले शहरों में 16 वें स्थान पर रखा गया

है। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक, एम महेंदर रेड्डी के एक ट्वीट के अनुसार, कम्पेरिटेक ने शहरों का एक सर्वेक्षण किया, जिसमें हैदराबाद में अपने 3 लाख

सीसीटीवी कैमरों के साथ एक ऐसे शहर पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी आबादी है 1 करोड़ से थोड़ा अधिक है। इसको देखते हुए

हैदराबाद सबसे अधिक सर्वेक्षण वाले शहरों में 16 वें स्थान पर आया है।

 

गर्भपात को बैन करने वाला पहला देश कौन सा है तो आंसर होगा ?

अर्जेंटीना

 

अर्जेंटीना की राजधानी क्या है ?

ब्यूनस आयर्स

 

अर्जेंटीना के राष्रपति कौन है ?

अल्बेर्तो फर्नांडिस

 

अर्जेंटीना की करेंसी क्या है ?

अर्जेंटीनी पेसो

देश का पहला प्रवासी सेल से पहले किस शहर में खोला गया ?

सूरत में , जिसे आप सिल्क सिटी डायमंड सिटी बोलते हो सूरत तापी नदी के किनारे स्थित है

 

Keep Sharp: Build a Better Brain at Any Age बुक को किसने लिखा था ?

संजय गुप्ता ने

 

टैस्ला ने दुनिया का सबसे बड़ा सुपरचार्जर स्टेशन किस देश में लांच किया?

चाइना के शंघाई में ,जहा 72 स्टॉल होंगे

 

कौन सा राज्य चार वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन करेगा ?

केरल

 

पुरुषों के टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी थी ?

क्लेयर पोलोसाक , ऑस्ट्रेलिया की 32 साल की पोलोसाक पुरुष वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनने की उपलब्धि

हासिल कर चुकी हैं.

We have 530 guests and no members online