Tokiyo Olympic Current Affairs 2020

इस आर्टकिल में हम 70 से ज्यादा एमसीक्यू डिस्कस करें जो कि आपके एग्जाम में डायरेक्ट पूछे जा सकते हैं दोस्तों सबसे पहले हम डिससकस्स करते है ओलम्पिक 2020 के

बारे में टोकियो ओलम्पिक 2020 शुरू हुए थे 23 जुलाई 2021 को और इनका समापन 8 अगस्त को हुआ है। तो दोस्तों भारत के सात खिलाड़िओ ने इस टोक्यो ओलंपिक 2020

के अंदर मेडल जीते हैं तो उनके पहले नाम जान लेते हैं पहला नाम है मीराबाई चानू का इन्होंने सिल्वर मेडल जीता है वेटलिफ्टिंग में , दूसरा नाम लवलीना बोरगोहेन का इन्होंने

ब्रॉन्ज मेडल जीता है बॉक्सिंग में , तीसरा नाम है पीवी सिंधु का पीवी सिंधु का जिसने ब्रॉन्ज मेडल जीते बैडमिंटन में , चौथा नाम है रवि कुमार दहिया का इन्होंने सिल्वर मेडल जीता

है रेसलिंग में , अगला नाम है भारतीय हॉकी टीम का तो भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ब्रोंज मेडल जीता है ओलंपिक में , 41 साल बाद कोई मेडल जीता है भारतीय हॉकी

टीम ने इससे पहले 1980 में गोल्ड मेडल जीता था भारत ने और 1980 के बाद कोई भी मेडल नहीं जीता है बजरंग पुनिया की बात करें तो बजरंग पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है

रेसलिंग के अंदर 65 किलोग्राम भार वर्ग में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है जैवलिन थ्रो में।

तो नीरज चोपड़ा तो आपको जरूर याद रखना है क्योंकि यहां से क्वेश्चन जरूर बन सकता है नीरज चोपड़ा भारत के पहले ऐसे एथिलत है जिन्होंने

ने एथेलिटक्स में ओलम्पिक में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता है इससे पहले किसी भी एथलीट ने ओलम्पिक में मैडल नहीं जीता था।

नेक्स्ट इम्पोर्टेन्ट भारत की की पहली ऐसी तलवारबाज थी जिनका नाम था भवानी देवी जिन्होंने ओलंपिक में भाग लिया है और बात करते दोस्तों महिलाओं में ही भारत की पहली

गोल्फर है जो चौथे स्थान पर रही यानि गोल्फ की प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही है उनका नाम है अदिति अशोक अगर बारिश ना होती तो दोस्तों अदिति अशोक को भी कोई न

कोई मैडम जरूर मिल सकता था। अब हम ओवरऑल कंट्रीज की बात करते है कि कौन सी कंट्री फर्स्ट पोजीशन पर है और इंडिया के रैंकिंग क्या रही

दोस्तों पहले स्थान पर यूनाइटेड स्टेट अमेरिका है ने 113 मैडल जीत है जिसमें 39 गोल्ड मेडल है , दूसरे नंबर पर रहा चाइना जिसने 88 मेडल जीते हैं जिसमें से 38 गोल्ड मैडल है

तीसरे नंबर पर जापान ने 58 मेडल जीते हैं और इसमें गोल्ड मेडल्स 27 थे चौथे नंबर पर रहा ग्रेट ब्रिटेन, जिसने ने 65 मेडल जीते हैं जिनमे २२ गोल्ड थे। भारत के कुल मिलाकर के

7 मेडल जीते हैं जिसमें से एक गोल्ड 2 सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल थे

 

अब हम कुछ क्वेश्चन को डिसकस् कर लेते है

ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020 का आयोजन कहां हुआ है तो ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020 का आयोजन हुआ है ?
जापान की राजधानी टोक्यो में

 

2021 में होने वाली टोक्यो ओलंपिक ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का कौन सा संस्करण है ?
यह बत्तीसवा संस्करण है

 

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन कब से कब तक किया गया है बहुत इंपोर्टेंट क्वेश्चन है ?
दोस्तों टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 के बीच किया गया है

 

टोकियो ओलम्पिक 2020 में कितनी खेल प्रतियोगिताएं हुई है ?
33 खेल पर्तिस्पर्धाए हुई है

 

टोक्यो ओलंपिक 2020 में कितने इवेंट हुए हैं? (तो बहुत इंपोर्टेंट क्वेश्चन है ये)
339 इवेंट हुए है।

 

टोकियो ओलम्पिक 2021 का आदर्श वाक्य क्या है ? बहुत इंपोर्टेंट क्वेश्चन 
ओलंपिक 2021 या 2020 का जो आदर्श वाक्य था 'यूनाइटेड बाय इमोशन' नेक्स्ट ओलिंपिक खेलों का आदर्श वाक्य क्या है टोक्यो ओलंपिक 2020 में ओलंपिक खेलों का आदर्श वाक्य था वह बदल दिया है यानि मोटो बदल दिया गया है ओलंपिक खेलों का अब नया मोटो बना है दोस्तों फास्टर हायर स्ट्रांग और टुगेदर इसमें केवल एक शब्द जोड़ दिया गया है टुगेदर टोक्यो ओलंपिक 2020 के अंदर तो आप नया आदर्श वाक्य क्या होगा ओलंपिक खेलों का तो वह होगा टुगेदर तो वह दोस्तों पुराना वाला क्या था फास्टर हायर और स्ट्रांगर

 

टोकियो ओलम्पिक में किस गेम की 13 साल बाद वापसी हुई है ?
दोस्तों टोक्यो ओलंपिक में 13 साल बाद जिस गाके की वापसी हुई है वह गेम है बेसबॉल

 

नेक्स्ट क्वेश्चन है टोक्यो ओलंपिक 2020 में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा ?
तो हमने शुरू में ही आप का बताया था वह देश है अमेरिका जिसमें 39 गोल्ड मेडल जीते है

 

टोकियो ओलंपिक में की नाये गेम को शामिल किया गया ?
सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और कराटे तो कुल मिलाकर के 4 नए गेम जोड़े गए हैं दोस्तों और पांचवा गेम जो था वह था 20 बॉल जिससे 13 साल बाद फिर से ऐड किया गया है

 

टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक कौन थे ?
ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक एमसी मैरी कॉम जो की बॉक्सर है और मनप्रीत सिंह जो कि भारतीय हॉकी टीम के कप्तान है 

 

टोक्यो ओलंपिक 2020 में समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया ?
बजरंग पुनिया को, जो क्लोजिंग सेरिमनी 8 अगस्त को हुई है उसमें भारतीय ध्वजवाहक के रूप में बजरंग पुनिया को चुना गया और बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कौन सा मेडल जीता है ध्यान दीजिये गा ब्रॉन्ज मेडल जीता है

 

टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुल कितने देश शामिल हुए?
205 देश शामिल

 

जापान में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन 2021 के पहले कब किया गया था?
1964 में

 

दो बार ग्रीष्मकालीन खेलों का आयोजन करवाने वाला एशिया का पहला शहर कौन सा है?
दोस्तों शहर का नाम है टोक्यो जो जापान की राजधानी टोक्यो है वह दो बार ग्रीष्मकालीन खेलों का आयोजन करवा चुका है

 

टोक्यो ओलंपिक 2020 शुभंकर कौन है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 शुभंकर किसे बनाया गया है ?
मिरैंतोवा (MIRAITOWA) यह एक जापानी शब्द "चमत्कार" पर आधारित है, जिसका अर्थ है "भविष्य", और "तौबा", जिसका अर्थ है "अनंतकाल",

 

हाल ही में 2032 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी के लिए किस शहर को चुना गया है?
तो वो शहर है ब्रिसबेन , ऑस्ट्रेलिया में ध्यान रखे कि ओलंपिक खेलों का आयोजन हर 4 साल में होता है अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक सममिति समिति (IOC) हर 4 साल में ओलंपिक खेलों का आयोजन करवाती है 2020 में होने थे ओलंपिक लेकिन कोविड-19 पोस्टपोन हो गए तो यह 2021 में हुए है और नेक्स्ट होंगे 2024 में तो ध्यान रखना की 2024 में यह होंगे फ्रांस की राजधानी पेरिस में, 2028 में होंगे लॉस एंजेलिस अमेरिका में और 2032 में कहां होंगे ऑस्ट्रेलिया का एक शहर है ब्रिसबेन , वहा होंगे। याद रखना है कि ओलंपिक खेल कितने सालों के बाद होते हैं तो 4 सालों के बाद होते है ,करवाता कौन है ? अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति जिस का हेड क्वार्टर कहां है ? इसका हेड क्वार्टर है लूसर्ने स्वीटजरलैंड में

 

हाल ही में ओलंपिक के आदर्श वाक्य को अपडेट किया गया है इसमें अंग्रेजी का कौन सा नया शब्द जोड़ा गया है?
आदर्श वाक्य में टुगेदर शब्द को जोड़ा गया है साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में

 

भारत ने टोकियो ओलम्पिक के लिए कितने लोगो का दाल ओलम्पिक में भेजा है ?
128 लोगों का दल

 

हाल ही में ओलम्पिक लॉरेलपुरस्कार किसको दिया गया है?
यह पुरुस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने खेलों के माध्यम से डेवलपमेंट किया हो इस बार यह पुरुस्कार बांग्लादेशी अर्थशास्त्री प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस को दिया गया है इन्हे नोबेल पुरस्कार भी मिल चुका है

 

ओलंपिक खेलों की प्रतियोगिता को जज करने के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए जो दोस्तों जिमनास्टिक प्रतियोगिता में जज के रूप में कौन कार्य करेंगे?

उनका नाम है दीपक काबरा

 

टोकियो ओलम्पिक के चिरिंग सांग सॉन्ग हिंदुस्तानीवे के गायक का नाम बताइए ?
उसकी गायक का नाम क्या है अनन्य बिरला, इस सांग को ए आर रहनां ने कंपोज़ किया

 

मीराबाई चानू किस खेल से रिलेटेड है जिन्होंने ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता है ?
वेटलिफ्टिंग से , उन्होंने ओलंपिक में 49 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है ,उन्होंने 202 किलोग्राम का भर उठाया था

 

मीराबाई चानू अपनी प्रैक्टिस के लिए अपने गांव से कहां आया करती थी ?
इंफाल

 

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल किसने जीता है ?
नीरज चोपड़ा ने, नीरज चोपड़ा की बात करें दोस्तों तो नीरज चोपड़ा पहले ऐसे एथलीट बन गए हैं जिन्होंने एथलेटिक्स में मेडल जीता है वो भी गोल्ड और यह व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं इसके पहले अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था और भारत ने 13 साल बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता है नीरज चोपड़ा हरियाणा के यह पानीपत से रिलेशन रखते है

 

टोकियो ओलम्पिक 2020 में वैलिफटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू का रिलेशन किस स्टेट से है?
मणिपुर से, और मणिपुर की जो कैपिटल है वह है इम्फाल

 

नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के फाइनल में कितनी दूरी तक भाला फेंका था ?
87.58 मीटर, अपने पहले प्रयास में 87.03 मीटर का भाला फेंका और दूसरे ही प्रयास में उन्होंने 87.58 मीटर का

 

ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन है?
नीरज चोपड़ा, जैवलिन थ्रो में एनी भाला फेंक में इन्होंने गोल्ड मेडल जीता है

 

भारत को कितने साल बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक मिला है?
13 साल बाद, इसके पहले 2008 के बीजिंग ओलंपिक जो कि चाइना में हुए थे 2008 में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था उसके बाद से कोई भी गोल्ड मेडल नहीं आया था

 

ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी कौन है ?
अभिनव बिंद्रा, इन्होने 2008 में गोल्ड मेडल जीता था

 

2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कौन सा मेडल जीता है ?
ब्रॉन्ज मैडल , भारतीय पुरुष हॉकी टीम की बात करें तो भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अब तक आठ गोल्ड मेडल जीते हैं और दुनिया की किसी भी हॉकी टीम ने ओलंपिक के अंदर अब तक इतने गोल्ड मैडल नहीं जीते हैं अगर हम बात करें भारतीय पुरुष हॉकी टीम की दोस्तों लास्ट मैडल 1980 में मेडल जीता था और वह गोल्ड मेडल था उसके बाद से 1980 के बाद से कोई भी मेल नहीं आया था हॉकी के लिए लेकिन 2020 के ओलंपिक हुए हैं 2021 में उस में ब्रॉन्ज मेडल आया है

 

भारतीय हॉकी टीम के कैप्टन कौन थे ?
मनप्रीत सिंह,

 

पि बी सिंधु ने टोकियो ओलम्पिक 2020 में कोण सा मैडल जीता है ?
ब्रॉन्ज मैडल,

 

पि बी सिंधु ने अब तक ओलम्पिक में कितने मैडल जीते है ?
दो मैडल , रियो ओलम्पिक २०१६ में सिल्वर मैडल, और टोकियो ओलम्पिक 2020 में ब्रॉन्ज मैडल,

 

यांग कीयान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में टोक्यो ओलंपिक 2020 का पहला गोल्ड मेडल जीता है ?वह किस देश की है ?
चीन से ,

 

टोकियो ओलंपिक 2020 में 69 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन का रिलेशन किस स्टेट से है ?
आसाम से है

 

सुशील कुमार के बाद दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
पीवी सिंधु ,जिन्होंने 2 मेडल जीते हैं दोस्तों दो मेडल कब-कब रियो में जीता है सिल्वर और टोक्यो में जीता है इन्होने ब्रॉन्ज मैडल,

 

भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कितने मेडल जीते 7 मेडल जीतें है ?
सात मैडल

 

रेसलर बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कौन सा मेडल जीता है ?
ब्रॉन्ज मेडल जीता है,

 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कितने साल बाद ओलंपिक में मेडल हासिल किया है ?
41 साल बाद में पदक जीता है

 

बजरंग पुनिया कितने किलोग्राम वेट कैटेगरी में रेसलिंग में कांस्य पदक जीता है ?
65 किलोग्राम

 

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कितने सिल्वर मेडल जीते हैं?
2 सिल्वर मेडल, एक जीता है मीराबाई चानू ने और दूसरा जीता है दोस्तों रवि कुमार दहिया ने

 

लवलीना बोरगोहेन किस खेल से रिलेटेड है ?
बॉक्सिंग से

 

करनाम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था उनकी बाद वेटलिफ्टिंग में टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस ने मेडल जीता है ?
मीराबाई चानू , यानी की पहली वेटलिफ्टर जिन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था ओलंपिक के अंदर तो वह थी करनाम मल्लेश्वरी और दूसरी है मीराबाई चानू जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है

 

ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल सबसे पहले कहां आयोजित किए गए थे ?
एथेंस में ,

 

किस महादीप में अब तक एक भी बार ओलंपिक खेल का आयोजन नहीं किया गया है ?
वह महादीप है अफ्रीका महादीप

 

आधुनिक ओलंपिक खेल का प्रथम आयोजन कब हुआ था ?
1896 में

 

ओलंपिक ध्वज पर अंकित आपस में जुड़े पांच विभिन्न रंग के छल्लों में अफरीका महादीप को कौन सा छल्ला प्रदर्शित करता है ?
काला छल्ला जो होता है वह अफ्रीका महाद्वीप को प्रदर्शित करता है

 

ओलंपिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी कब प्रारंभ की गई थी?
पैलेस ओलंपिक जो 1900 में आयोजित हुए थे उस में पहली बार महिलाओं ने हिस्सा लिया था

 

ओलंपिक खेलों के शुभंकर की शुरुआत सर्वप्रथम कब हुई थी ?
मैक्सिको सिटी ओलंपिक 1968 में

 

भारत ने ओलंपिक खेलों में सर्वप्रथम भाग किस वर्ष लिया था ?
1928 में भारत ने ओलंपिक खेलों में कब लिया था ये ओलंपिक हुए थे एम्सटर्डम में

 

ओलंपिक की किसी स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
पीटी उषा

 

अभी लिखित प्रथम ओलंपिक खेल कब आयोजित हुए थे?
776 ईसापुर, मतलब जो प्राचीन ओलंपिक खेल है वह 776 ईसापुर में आयोजित हुए थे

 

ओलंपिक शब्द ओलंपस से आया है ओलंपिक ओलंपस किसका नाम है ?
एक पर्वत का नाम है

 

किस वर्ष भारत ने ओलंपिक खेलों में हॉकी का पहला गोल्ड मेडल जीता था किस वर्ष भारत ने ओलंपिक खेलों में हॉकी का गोल्ड मेडल जीता था?
1928

 

2016 में ओलंपिक कहां हुए थे ?
2016 में ओलंपिक ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो शहर में हुआ था

 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना कब की गयी थी?
23 जून 1894 को , यही समिति ओलंपिक खेल है उनको रेगुलेट करती है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति हर 4 साल में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और विंटर ओलंपिक का आयोजन करवाती है इसके अलावा युवा ओलंपिक का भी आयोजन करवाती है

 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहां है?
लूसर्ने स्वीटजरलैंड में

We have 229 guests and no members online