आज जर्मनी को हराकर टोक्यो ओलंपिक में कौन सा पदक जीत लिया है तो दोस्तों इन्होंने कांस्य पदक जीता है भारतीयों की टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में पदक हासिल कर लिया है और भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी को हरा दिया इससे पहले आखरी बार हॉकी में साल 1980 में ओलंपिक मेडल जीता था इसके साथ ही ओलंपिक हॉकी में भारत की संख्या 12 हो गई है इनमें से आठ गोल्ड है और तीन रजत पदक में शामिल है भारत ने 1928 से लेकर 1956 के बीच लगातार छह बार ओलंपिक हॉकी का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था

 

हिंदी और डोगरी भाषा की किस कवित्री का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है वेरी-वेरी इम्पोटेंट question है बहुत ध्यान सुनेगा इनका नाम है पद्मा सचदेव दुगरी गीतों में प्रभावित होकर करीब 12 साल की उम्र से ही कविता लिखने वाली माता हित जगन के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में भी बेहद पॉपुलर थी | डोगरी की आधुनिक कवित्री पद्मा सचदेव का कविता संग्रह मेरे गीत को 1971 में पुरस्कार मिला था उनकी किताब “Chitt-Chete” 2016 में 25 वा सरस्वती पुरस्कार से सम्मानित किया गया था |

दोस्तों आज है 6 अगस्त और ६ अगस्त को मनाया जाता है हिरोशिमा दिवस आइए जानते हैं क्या है हिरोशिमा दिवस हर साल ६ अगस्त को हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम्ब की सलगिरा पर यह दिन मनाया जाता है । यह घटना 6 अगस्त 1945 को हुई थी जब सयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा सहर पर लिटिल बॉय नाम का परमाणु बम्ब गिराया था इस घटना को परमाणु ऊर्जा और परमाणु हथियारों के खतरे के बारे में शांति को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फ़ैलाने के बारे में याद किया जाता है ।
नेक्स्ट करंट अफेयर ये है की भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने जीता रजत पदक ,

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में सिल्वर मेडल जीतकर भारत रोशन कर दिया है रवि को कुश्ती के 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। | रवि पहलवान सुशील कुमार के बाद कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं

इब्राहिम रायसी ने ईरान के रास्ट्रपति का कार्यभार संभाला। ईरान में गुरुवार को इब्राहिम रायसी ने रास्ट्रपति का पद गहरान कर लिया है। ये ईरान में मुख्य नयायधीश रह चुके है रायसी जयादातर अमेरिका और पश्चिमी देसो के खिलाफ सोच रखें वाले व्यक्ति है

We have 119 guests and no members online