Sandybook Tech Simplified - Please like, share & subscribe.

sandybook


माकी काजी

 

Current Affairs 19 August


आज है 19 अगस्त 2021, तो आज का पहला इम्पोर्टेन्ट करंट अफेयर है ही कांग्रेशनल गोल्ड मेडल यह किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है?
तो आंसर है यूएसए का, और अमेरिका की एक प्रभावशाली सांसद ने महात्मा गांधी को मरणोपरांत शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने संबंधी एक प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पुन: पेश किया है यह सम्मान जॉर्ज वॉशिंगटन, नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, मदर टेरेसा और रोजा पार्क्स को मिल चुका है अगर यह प्रस्ताव पास हो गया अगर यह अवार्ड दिया गया तो महात्मा गांधी जी पहले भारतीय यह अवार्ड पाने वाले।

अभी हाल ही में द ड्रीम ऑफ रेवोलुशन बायोग्राफी ऑफ जयप्रकाश नारायण की बुक किसने लिखा है ?
बिमल प्रसाद और लेखिका सुजाता प्रसाद ने, किताब को 23 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। यह जानकारी पुस्तक के प्रकाशक ‘पेंगुईंन रेंडम हाउस इंडिया’ ने मंगलवार को दी। इस किताब का नाम याद रखना "द ड्रीम ऑफ रेवलूशन: ए बायोग्राफी ऑफ जयप्रकाश नारायण"

अभी हाल ही में सुडोकू पहेली के निर्माता का निधन हो गया क्या नाम है ?
उनका नाम है माकी काजी, जिन्हें सुडोकू के पिता के रूप में जाना जाता है यह जापान से थे अभी 69 वर्ष की आयु में पित्त नली के कैंसर (bile duct cancer) के कारण निधन हो गया। वह एक जापानी पहेली निर्माता निकोली कंपनी लिमिटेड (Nikoli Co., Ltd.) के अध्यक्ष थे।

अभी हाल ही में लियोनेल मेसी यह किस टीम में शामिल हो गए?
तो आंसर है पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), लियोनेल मेसी बार्सिलोना छोड़ने के बाद नेमार की टीम (पीएसजी) पेरिस सेंट-जर्मेन में शामिल हो गए हैं मेसी अर्जेंटीना के हैं क्लब ने 'न्यू डायमंड इन पेरिस' शब्दों के साथ एक वीडियो टीजर पोस्ट किया है। पीएसजी में मेसी अपने पुराने साथी नेमार के साथ खेलेंगे। पीएसजी के साथ उनका करार कर के बाद 3.5 करोड़ डॉलर प्रति वर्ष का का है

अभी हाल ही में किस बैंक ने फ्रूट्स पोर्टल को लॉन्च किया है ?
कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB) ने कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर ‘किसान पंजीकरण और एकीकृत लाभार्थी सूचना प्रणाली’ (FRUITS) पोर्टल लॉन्च किया है। (FRUITS) फ्रूट्स क्या मतलब हो गया फार्मर रजिस्ट्रेशन एंड यूनिफाइड बेनिफिशियरी इनफॉरमेशन सिस्टम ,सभी किसानों को पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें एक FRUITS ID (FID) नंबर दिया जाएगा।

अभी हाल ही में जांबिया के राष्ट्रपति कौन बन गए ? जामीबिया
तो आंसर होगा हकेन्डे हिचिलेमा , यह एक अफ़्रीकी देश है और अभी आप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे जिसे जीत लिया हकेन्डे हिचिलेमा ने

हाल ही में एम ए एम आई फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष किसे बनाया गया?
तो आंसर है प्रियंका चोपड़ा को, दीपिका पादुकोण के पद से हटने के 4 महीने बाद प्रियंका चोपड़ा को मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज ने अपना अध्यक्ष बनाया है प्रियंका चोपड़ा से 2 पॉइंट आपको याद होंगे अभी इटली की एक लग्जरी ब्रांड है बुलगरी उसने इन्हें ब्रांड एंबेस्डर बनाया था इन्होंने बुक भी लिखी थी अभी अनफिनिश्ड उसका नाम है

फिर बताइए अभी 16 अगस्त 2021 को किस राज्य ने (De Jure Transfer day) यानी कि कानूनी हस्तांतरण दिवस मनाया गया?
पुडुचेरी में , 16 अगस्त 1962 को पुडुचेरी भारतीय संघ में शामिल हो गया था और वैसे पुडुचेरी फ्रांस के अधीन था और 1954 में यह आजाद हो गया था लेकिन यह भारतीय संघ में शामिल 16 अगस्त 1962 को हुआ था इसीलिए पुडुचेरी में 16 अगस्त को यह De Jure Transfer day के रूप में मनाया जाता है

अभी हाल ही में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने कौन सी पहल शुरू की है?
तो आंसर है तपस, इसका मतलब हो गया ट्रेनिंग फॉर ऑगमेंटिंग प्रोडक्टिविटी एंड सर्विसेज। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट मिनिस्टर वीरेंद्र कुमार है इसमें उत्पादकता और क्षमता को बढ़ाने की फ्री ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी

बताइए अभी हाल ही में एमवे इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया?
एमवे इंडिया ने मीराबाई चानू को ब्रांड एंबेसडर बनाया 17 अगस्त (भाषा) सीधे उपभोक्ताओं को सामान बेचने वाली कंपनी एमवे इंडिया ने ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को एमवे और अपने न्यूट्रीलाइट उत्पादों की श्रृंखला के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश यह कहा आतंकवाद निरोधी दस्ते कमांडो के लिए एक परीक्षण केंद्र स्थापित करेगी?
देवबंद, उत्तर प्रदेश सरकार सहारनपुर के देवबंद में आतंकवाद निरोधी दस्ते एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड कमांडो के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगी

We have 152 guests and no members online