समय के सदुपयोग

समय का सदुपयोग और सही मैनेजमेंट की प्रेरणा

दोस्तों इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगगा क्योंकि आज आपको बहुत से सवालो के जवाब आपको मिलने वाले हैं मान लीजिए कोई बैंक रोज सुबह आपके

अकाउंट में ₹46400 रुपये डालती है यह अमाउंट बैंक से दी जाने वाली मैक्सिमम अमाउंट है दिन के अंत में बैंक आपके अकाउंट में बचे सारे पैसे वापस

निकाल लेती है और आपके पास कुछ बाकी नहीं रहता तो आप क्या करोगे ? ऐसी सिचुएशन में आप आपको दिए गए सारे पैसों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल

करने की कोशिश करेंगे और बैंक में से सारे पैसे निकल लोगे , हम में से हर किसी के पास ऐसी एक बैंक है जिसका नाम है "समय" और यह हर सुबह आपको

46400 सेकंड देता है हर रात तुम से सारे सेकंड को वापस ले लेता है जिसको आपने किसी अच्छे काम के लिए यूज नहीं किया उस समय आपके पास कोई

बैलेंस नहीं होता और समय आपको ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा नहीं देता हर सुबह वो आपके लिए नया अकाउंट खुलता है और हर रात को बचा हुआ समय

नष्ट कर देता है अगर आप उस समय का उपयोग करने में असफल हुए तो उसमें आप ही का नुकसान है इसमें आप पीछे भी नहीं जा सकते और आप कल के

लिए आज एक्स्ट्रा समय की मांग भी नहीं कर सकते आप तो हमेशा आज ही के डिपॉजिट पर वर्तमान में ही रहना होगा समय एक ऐसी अनमोल चीज है

जिसका एहसास वह खोने के बाद ही होता है समय भूतकाल और भविष्य काल में बिल्कुल व्यर्थ है समय का मूल्य इस पल में है इसलिए इस पल में रह के जीने

में ही समझदारी है हमें अपने समय का सदुपयोग करके अच्छी सेहत ख़ुशी और सफलता प्राप्त करनी चाहिए घड़ी हमेशा चलती रहेगी इसलिए इस समय जो

आपके पास है उसमें ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने की कोशिश करें, बीती बातों में उलझ कर वक्त बर्बाद करना बेवकूफी है भविष्य के बारे में सोच के चिंतित

होने से भी कुछ हासिल नहीं होगा भूतकाल में क्या हुआ और लोगों ने आपसे क्या कहा यह चीज आज मायने नहीं रखती साथ ही कल क्या होगा या फिर नहीं

होगा इसके बारे में सोच कर आज कुछ ना करना भी आपके लिए हानिकारक है। इसी वजह से आप अपना वक्त किसके साथ बिताते हैं उस वक्त में क्या करते

हैं यह सभी चीजें आपका सफल होना या ना होना डिसाइड करती है , यह एक इंपॉर्टेंट सीक्रेट ऑफ सक्सेस माना जाता है समय एक अमूल्य देन है उसे संभाल

के इस्तेमाल और निवेश करें बेकार के कामों में वक्त बर्बाद करने से अच्छा है कि उसने समय में कुछ नया सीखे जो लोग अपनी जिंदगी में कुछ काम नहीं करते

और आवारापन करते घूमते रहते हैं ऐसे लोगों से दूर रहें और उसने समय को अच्छे काम में लगाएं इंपॉर्टेंट काम की लिस्ट बनाकर उनकी प्रायोरिटी के हिसाब

से उन्हें पूरा करें समय का महत्व जानना है तो इनसे पूछे 1 साल का महत्व जानना हो तो उस विद्यार्थी से पूछे जो एसएससी परीक्षा में फेल हुआ, 1 महीने का

महत्व जानना हो तो उस मां से पूछ लिए जिसने नव आज शिशु को जन्म दिया, एक हफ्ते का महत्व जानना हो तो साप्ताहिक पत्रकार के एडिटर से पूछे, 1 घंटे

का महत्व जानना हो तो उस प्रेमी से पूछे जो मिलने के लिए इंतजार कर रहा हो , 1 मिनट का महत्व जानना हो तो जिसकी ट्रेन होती है उससे पूछिए , 1 सेकंड

का महत्व जानना हो तो उस व्यक्ति से पूछिए जिसका एक्सीडेंट होते-होते रह गया, 1 मिली सेकंड का महत्व जानना हो तो उस व्यक्ति से पूछो जिसने

ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता है आपके पास का हरे क्षण खजाने के स्वरूप है हमें उसका सदुपयोग करना चाहिए और किसी अच्छे के साथ बांटना चाहिए

और उतना ही समय खर्च करना चाहिए जितने की जरूरत हो और एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि समय किसी का इंतजार नहीं करता तो अपना समय

ऐसी चीजों में ना वेस्ट करें जो आपको दुख और तकलीफ दे रही है अपने वक्त को उन लोगों के साथ बिताए जो आपको सक्सेसफुल देखना चाहते हैं जो

आपकी क्वालिटीज देखें और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए इंस्पायर्ड करें और 1 मिनट को हंड्रेड परसेंट इस्तेमाल करें अपने काम का 1 मिनट भी फालतू चीजें

करने में नाम बताएं बल्कि पूरी जान लगा कर अपने लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ाते रहें। धन्यवाद दोस्तों आशा करते है आप ने एक एक शब्द को ध्यान से पढ़ा

होगा और ये शब्द आप के जीवन में खुशिया और सफलता लाने में मद्त करे। आशा करते है है की आज से नहीं अभी से आप अपने समय का सदुपयोग करेंगे

और अपने जीवन में सफलता हासिल करेंगे।

We have 79 guests and no members online