Sandybook Tech Simplified - Please like, share & subscribe.

sandybook



Current Affairs 8 August

तो सबसे पहले पहला करंट अफेयर ये रहा टोकियो ओलम्पिक 2020 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल किसने जीता है नीरज चोपड़ा जी ने जीता है ओलंपिक खेलों में भारत ने

अथेलिटक्स में पहली बार गोल्ड मेडल मिला है नीरज चोपड़ा ने 87 .58 मीटर भला फेक कर इस उपलब्धी को हासिल किया है ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने

वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद वह दूसरे खिलाड़ी भारतीय खिलाडी बने है अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 में बीजिंग ओलम्पिक में पहली बार व्यक्तिगत स्पर्धा में पहली बार

गोल्ड मैडल अपने नाम किया था

अगला करंट अफेयर ये है की राष्ट्रीय हथकरघा दिवस नेशनल हैंडलूम डे कब मनाया जाता है इसे मनाया जाता है तो दोस्तों इससे मनाया जाता है 7 अगस्त को , 7 अगस्त 1905 में

स्वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था और इसी में कोलकाता के टाउन हाल में एक माहान जनसभा में स्वदेशी आंदोलन के औपचारिक रूप से शुरुवात की गयी थी। पहली बार 7 अगस्त

2015 को मनाया गया था और 7 अगस्त 2021 को 7वा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया।

 

अगला इम्पोर्टेन्ट करंट अफेयर आपके सामने ये है की भरतीय पैराओलंपिक करदे कमल तू के थीम गीत के संगीतकार और गायक कोन है तो ये है संजीव सिंह। केंद्रीय खेल मंत्री

अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में भरतीय पैराओलंपिक दाल के लिए थीम सांग का शुभारम्भ किया है । गाने का नाम है कर दे कमल तू गाने के संगीतकार और गायक संजीव सिंह है 

जो की लखनऊ के एक दिव्यांग क्रिकेट खिलाडी है। नेक्स्ट है की किस राजय ने अभी तक पोक्सो कोर्ट योजना शुरू नहीं की है ? तो मै आप को बता दी की ये योजना पश्चिम बंगाल

ने अभी शुरू नई की है , हमारे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है की 31 राज्यों और केंद्र शाषित परदेसों में 28 ने पोक्सो कोर्ट योजना शुरू कर दी है और पश्चिम बंगाल उन

राज्यों में से एक है जिन्होंने अभी यर योजना शुरू नई की है। यूनियन कैबिनेट ने केंद्र प्रायोजित योजन के तहत 389 विशेष पोक्सो अदालत सहित 1023 फ़ास्ट ट्रैक अदालतों को

अगले 2 वर्षो के लिए जारी रखने की मंजूरी दी है। यह जोजना 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। एंड नेक्स्ट करंट अफेयर है की हल ही में किस राज्य में पानीमाह

शुरू किया गया है ? तो मै आप को बता दू की लदाख में पानीमाह शुरू किया गया है ग्रामीणों की स्वच्छ जल के महत्त्व के बारे में जानकी देने के लिए लदाख सर्कार ने पानीमाह या

जलमह शुरू किया है। लदाख सर्कार ने हर घर जल का दर्जा हासिल करने वाले प्रत्येक जिले के पहले ब्लॉक के लिए 25 लाख के इनाम की घोषणा की है। लदाख में केवल 11 .75

प्रतिशत परिवारों के पास ही नल के पानी का कनेक्शन है तो यही था आज का करंट अफेयर तो कल फिर मिलते है कुछ नई अपडेट्स के साथ , धन्याद।

We have 525 guests and no members online