Current Affairs 10 August

आज है 10 अगस्त 2021 और 10 अगस्त को मनाया जाता है विश्व शेर दिवस हर साल 10 अगस्त को विश्व शेर दिवस यानि की वर्ल्ड लॉयन डे मनाया जाता है शेर दिवस का उद्देश्य

शेरों के शिकार को रोकने के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। विश्व शेर दिवस 2021 की थीम आफ्रीकी शेर का धीमा अनमूलन है अगला महत्वपूर्ण करंट अफेयर है की विश्व

जैव ईंधन दिवस कब मनाया जाता है तो हर साल 10 अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है

यह दिवस परंपरागत जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में गैस जीवाश्म ईंधन के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने की मनाया जाता है नेवस्ट करंट अफेयर है की

आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत के 75 ऊंचे दरों पर फहराया जाएगा तिरंगा झंडा दोस्तों सीमा सड़क संगठन ने देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव

समारोह की शुरुआत कर दी है सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) BRO देश भर में कल्याणकारी और देश भक्ति से संबंधित गतिविधियों कार्यक्रमों का आयोजन

कर रही है इसके तहत 75 चिकित्सा  शिविर लगाए जाएंगे, 75 स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है और 75 स्कूल संवाद किए जा रहे हैं इसका मुख्य कार्यक्रम सवतंत्रता

दिवस को होगा तब भारत के सबसे  ऊंचे 75 दर्रो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

नेक्स्ट करंट अफेयर है की देश को साल 2025 तक टीवी मुक्त बनाने का लक्ष्य , इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीय जी ने सोमवार को कहा देश को साल 2025 तक मुक्त

बनाने का लक्ष्य रखा गया है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम इस देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाना चाहते हैं. हमने स्वास्थ्य को कभी भी विकास से नहीं

जोड़ा. पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य की परिभाषा व्यापक रही है. आने वाले दिनों में भारत स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत बनाने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा. वहीं, राज्यसभा

के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि अगर सभी स्थानीय, केंद्र और राज्य सरकारें, सांसद और अधिकारी एक साथ मिलकर इसे जन आंदोलन बनाते हैं, तो 2025 तक टीबी को

खत्म करना मुश्किल नहीं होगा.

नेक्स्ट नोट कीजिएगा भारतीय नौसेना ने दक्षिण पूर्व एशिया में तैनात किये दो जहाज, भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के अनुपालन में भारतीय नौसेना के जहाज शिवालिक और कदमत

दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी तैनाती के हिस्से के रूप में सोमवार को मुआरा, ब्रुनेई पहुंचे। यहां अपने प्रवास के दौरान दोनों जहाजों के चालक दल रॉयल ब्रुनेई नौसेना के साथ विभिन्न

द्विपक्षीय पेशेवर बातचीत में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच तीन दिवसीय द्विपक्षीय युद्धाभ्यास भी होगा। यह अभ्यास भारत-ब्रुनेई रक्षा संबंधों को अधिक

मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम साबित होगा। यह द्विपक्षीय अभ्यास 12 अगस्त 2021 को समुद्र में रॉयल ब्रुनेई नौसेना के साथ एक ‘पैसेज’ अभ्यास के साथ समाप्त होगा।

नेक्स्ट करंट अफेयर ये है की यूपी सरकार ने बदला काकोरी कांड का नाम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 'काकोरी कांड' का नाम बदलकर 'काकोरी ट्रेन एक्शन' कर दिया है।

सरकार का मानना है कि 'कांड' शब्द भारत के स्वतंत्रता संग्राम के तहत इस घटना के अपमान की भावना को दर्शाता है।

भारत में आजादी के 75 साल पुरे होने की ख़ुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे में उत्तरप्रदेश सरकार ने सोमवार को चोरी चोरा महोत्सव कार्यक्रम के तहत काकोरी

ट्रैन एक्शन की वर्षगांठ मनाई जिसके 100 साल पूरे होने जा रहे है।

नेक्स्ट लोकसभा में ओबीसी आरक्षण बिल पास केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने लोकसभा में सविधान 127वा संशोदन विधेयक 2021 बिल पास हो

गया है जो सर्वसमत्ति से पास हो गया है। विपक्षी पार्टियों ने भी इस विधेयक का समर्थन किया है यह बिल राजय सरकारों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार देगा संसद में

संविधान के अनुच्छेद 342A और इसी के साथ संविधान की धारा 338बी और 366 में संवैधानिक बदलाव करने की जरूरत होगी इसके बाद राज्य के पास ओबीसी वर्ग में अपनी

जरूरतों के मुताबिक जातियों को अधिसूचित करने की शक्ति मिलेगी इससे महाराष्ट्र में मराठा समुदाय गुजरात में पटेल समुदाय हरियाणा में जाट समुदाय कर्नाटक में लिंग या

समुदाय को ओबीसी वर्ग में शामिल करने का मौका मिल सकता है

We have 63 guests and no members online