निर्भय क्रूज मिसाइल

Current Affairs 13 August

 

आज 13 अगस्त 2021 , अभी 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया है यानि इंटरनेशनल यूथ डे ये युवाओं के मुद्दों की ओर सरकारों और अन्य

लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जाता है और 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय हाथी दिवस मनाया जाता है

 

कनाडा की कनाडा कि अभी डिजिटल वैक्सिंग पासपोर्ट लांच करने की घोषणा कर दी है |

 

डीआरडीओ ने निर्भय क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर तट पर किया है | यह मिसाइल लंबी दूरी तक परमाणु हथियार ले जाने और

सभी मौसम में कई लक्ष्यों के बीच हमला करने में सक्षम है। छह मीटर लंबी और लगभग 1500 किलो वजन वाली यह मिसाइल 1000 किलोमीटर से अधिक दूरी

तक मार कर सकती है।

 

भारत ने सऊदी अरब के साथ अलमोहद अलहिंदी 2021 अभ्यास आयोजित करने की घोषणा की है यह पहली बार है जब इंडिया सऊदी अरब के साथ

अलमोहद अलहिंदी अभ्यास आयोजित करेंगा |

 

जम्मू कश्मीर में ‘बंगस आवाम मेले’ का उद्घाटन हुआ है, जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया है |

 

केरल की सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओणम बोनस की घोषणा की है केरल गवर्नमेंट अपने कर्मचारियों का त्योहार पर ओणम बोनस देगी |

बुधवार को वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने 5.2 लाख राज्य सरकार के कर्मचारियों को ओणम बोनस और त्यौहार अग्रिम बोनस देने की घोषणा की. वहीं राज्य में

चार महीने पहले ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी वृद्धि की गई थी.केरल सरकार ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए 4,000 रुपये बतौर बोनस

देने की घोषणा (Onam bonu) की है. राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल (Finance Minister K N Balagopal) ने एक बयान में कहा कि बोनस के लिए

पात्र नहीं होने वाले कर्मचारियों को 2,750 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता दिया जाएगा.

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमता बढ़ाने के लिए आरबीएल बैंक ने अमेजॉन वेब सर्विसेज के साथ समझौता किया है

 

तमिलनाडु ने चोल राजा की जयंती मनाने की घोषणा की है 1000 साल पहले चोल शासक थे राजा राजेंद्र चोर इनकी जयंती अभी तमिल नाडु मैं मनाई

जाएगी राज्य सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि जयंती समारोह तंजावूर के प्रसिद्ध ब्रह्दीश्वरन मंदिर में आयोजित किया जाएगा। यह मंदिर राजा राजा

चोलान ने एक हजार दस ईस्वी में बनवाया था। इस मंदिर को यूनेस्को ने सुरक्षित स्मारक घोषित किया है।

 

रिपोर्ट आई है ब्रिटिश कंपनी हाउसफ्रेश (हाउस फ्रेश ) द्वारा तैयार की गई है एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश 2020 में दुनियाभर में सबसे प्रदूषित देश

(Most Polluted Country) था. प्रदूषित देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान, तीसरे स्थान पर भारत और चौथे पायदान पर मंगोलिया है.।

 

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, श्री भूपेंद्र यादव ने आज 2022 में हाथियों और बाघों की अखिल भारतीय गणना के आकलन के लिए होने वाली

प्रक्रिया में अपनाए जाने वाले गणना अनुमान प्रोटोकॉल को जारी किया। वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी), पहली बार हाथियों और बाघों

की संख्या की गणना पहली बार एक साथ कर रहा है। इसके लिए प्रोटोकॉल 12 अगस्त विश्व हाथी दिवस के अवसर पर जारी किया गया। 

 

लदाख पहले हिमालय फिल्म महोत्सव की मेजबानी करेगा और पहला हिमाली फिल्मोत्सव भी लदाख में होगा

 

एक बुक है "रामराव द स्टोरी ऑफ इंडियाज फार्मर क्राइसिस" (Ramrao: The Story of India's Farm Crisis) इस पुस्तक को लिखा है जयदीप हार्दिकर ने

जो की एक पत्रकार है जो ग्रामीण मुद्दों के लिए अक्सर काम करते है।

 

डूरंड कप का 130 वां संस्करण कोलकाता में आयोजित होगा ,दुनिया का तीसरा सबसे पुराना और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट जिसे डूरंड कप

कहा जाता है, 5 सितंबर से 21 अक्टूबर, 2021 तक कोलकाता में आयोजित किया जायेगा। डूरंड कप एक प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है। यह पहली बार 1888

में हिमाचल प्रदेश के डगशाई (Dagshai) में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट का नाम मोर्टिमर डूरंड (Mortimer Durand) के नाम पर रखा गया है। वह

भारत के प्रभारी तत्कालीन विदेश सचिव थे। डूरंड कप की सबसे सफल टीमें मोहन बागान और ईस्ट बंगाल हैं। दोनों टीमों ने सोलह-सोलह बार जीत हासिल की

है।

 

भारतीय स्टेट बैंक ने संयुक्त देयता समूहों (Joint Liability Groups) के वित्तपोषण के लिए नाबार्ड और जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर

हस्ताक्षर किए, इसका मुख्य उद्देश्य काश्तकार किसानों/मौखिक पट्टेदारों/बंटाईदारों आदि को ऋण के प्रवाह में वृद्धि करना है, संयुक्त देयता समूहों के गठन

और क्रेडिट लिंकेज से जम्मू-कश्मीर में लगभग 5000 परिवारों को लाभ होगा।

 

अफगानिस्तान ने अपनी सेना प्रमुख को बदल दिया है अफगानिस्तान के 34 प्रान्ती राजधानी है जिसमें से 9 पर तालिबान ने कब्जा कर लिया इसके बाद 11

अगस्त अफगानिस्तान में तालिबान के हमले के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सेना प्रमुख को बदल दिया है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जनरल

हिबतुल्लाह अलीजई ने जनरल वली अहमदजई की जगह अफगान सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया।

We have 149 guests and no members online