Olamtic cloging 2020

Current Affairs 9 August

आज है 9 अगस्त 2021, तो आज का पहला करंट अफेयर्स है की विश्व आदिवासी दिवस क़ब मनाया जाता है ? तो मै आप को बता दू की 9 अगस्त को मनाया जाता है हर साल 9 

अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस वर्ल्ड ट्रेवल डे मनाया जाता है इसका उद्देश्य आदिवासी समाज के उत्थान और उनकी संस्कृति व सम्मान को बचाने के अलावा आदिवासी

जनजाति को बढ़ावा देने व उन को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है इसकी शुरुआत अमेरिका में 1994 में की गई थी संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार 1994 को

अंतरराष्ट्रीय आदिवासी वर्ष घोषित किया था आदिवासी दिवस 2021 की थीम क्या है किसी को पीछे नहीं छोड़ना। सवदेशी लोग और एक नए सामाजिक अनुबंध का आहान अगला

अमहत्वपूर्व करंट अफेयर्स सामने यह रहा दिल्ली सर्कार ने भोजन वितरण अभियान की शुरुआत की है दिल्ली के रेन बसेरो में रह रहे बेघर लोगो के लिए मुख्यमंत्री अरविंद

केजरीवाल ने रविवार से भोजन वितरण अभियान की शुरुआत की है इस अभियान से बहुत से बेघर लोगों को बड़ी राहत मिलेगी इस नेक काम में NGO अक्षयपत्र्र फाउंडेशन भी

दिल्ली सर्कार की मदत करेगा।

 

नेक्स्ट है की वंदना कटारिया को उत्तराखंड की ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी वंदना कटारिया को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की

उत्तराखंड की ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है उत्तराखंड के खेल मंत्री कौन है डॉक्टर अरविंद पांडे है।और डॉक्टर अरविंद पांडे ने वंदना कटारिया के घर पहुंचकर यह घोषणा की है।

नेक्स्ट है की चीफ जस्टिस एनवी रामना ने कानून सेवा से जुड़े एप्प का किया उद्घाटन, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है एनवी वी रामना है और इस अवसर पर उन्होंने

अपना संबोधन किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस ऐप में कानूनी सेवाओं और संस्थानों से संबंधित जानकारी फीड की जाएगी और इस एप्प के माध्यम से लोग देश के किसी

भी स्थान से कुछ ही सेकंड में कानूनी सहायता आवेदन जमा कर सकेंगे और जानकारी प्राप्त कर सकेंगे

अगला इम्पोर्टेन्ट करंट अफेयर ये रहा केंद्र सरकार ने प्लास्टिक के झंडे पर लगाई रोक स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले केंद्र ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि

लोग प्लास्टिक के राष्ट्रीय झंडे का उपयोग ना करें क्योंकि इस तरह की सामग्री से बने तिरंगे का उचित निपटान सुनिश्चित करना एक व्यवहारिक समस्या है। गृह मंत्रालय ने कहा है

कि भारतीय ध्वज संहिता 2002 के प्रावधान के अनुसार जनता द्वारा केवल कागज के बने झंडू का उपयोग किया जाए आज का आखरी करंट अफेयर ये है की टोकियो ओलम्पिक

का समापन, टोकियो ओलम्पिक 2020 का 8 अगस्त को समापन हो गया इसकी शुरुआत कब हुई थी ? २३ जुलाई को हुई थी इस ओलमिपक में संयुक्त राज्य अमेरिका पहले

स्थान पर दूसरे स्थान पर चीन रहा जापान तीसरे स्थान पर रहा और भारत इस ओलंपिक में 48 वे स्थान पर रहा अमेरिकी महिला बास्केटबॉल टीम ने लगातार सातवीं बार स्वर्ण

पदक जीता। और केन्या के इलियुड किपचोगे ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक मेराथन का खिताब जीत।

We have 269 guests and no members online