Current Affairs 18 August
आज है 18 अगस्त २०२१ इससे से रिलेटेड करंट अफेयर्स में पहला क्वेश्चन डिस्कस करते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2021 को कितने लाख करोड रुपए की प्रधानमंत्री "गति शक्ति पहल" की घोषणा की है? यह गति शक्ति पहल कितने लाख करोड़ रुपए की है ?
तो आंसर है इसका 100 लाख करो रुपए की , हालही में 15 अगस्त को भारत ने अपना 75 व स्वतंत्र दिवस मनाया है और इस 75 भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से आठवीं बार झंडा फहराया और 90 मिनट भाषण दिया इस भाषण में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं उनमें से सबसे महत्वपूर्ण जो घोषणा थी वह थी "गति शक्ति पहल" जो की 100 लाख करोड़ रुपए की अब इस गति शक्ति पहल का मतलब क्या होगा कि इसमें युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे जो यूथ है उसको रोजगार प्राप्त होगा। इस योजना से जो फंडामेंटल स्ट्रक्चर का भी डेवलपमेंट किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में यह भी कहा है कि जो गति शक्ति पहल के मास्टर प्लान की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी कि आगे आने वाले समय में किस प्रकार से इसको इसका इंप्लीमेंट किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अति महत्वपूर्ण नारा दिया है वह नारा क्या है सबका साथ सबका विकास यह तो पहले वाला नाराज था लेकिन इसमें कुछ और ऐड किया गया है अब क्या ऐड किया गया "सबका विश्वास और सब का प्रयास" इस परएक नया स्लोगन बन गया है "सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास"
दोस्तों इसके अलावा कुछ और महत्वपूर्ण घोषणाएं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है जैसे की नेशनल हाइड्रोजन मिशन की भी घोषणा की है और इसके अलावा उन्होंने कहा है कि जो राशन की दुकान है और जो मिड डे मील योजना है उसके तहत पोषण युक्त चावल दिया जाएगा जिससे कुपोषण से निपटा जा सके इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अस्पतालों के आसपास ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जाएंगे
नेक्स्ट हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा तपस ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है ?
तपस ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मिनिस्टर डॉ वीरेंद्र कुमार है तो इनके द्वारा ही तपस ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया गया है इसका काम होगा उत्पादकता और सेवाओं को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देना। तापस ऑनलाइन पोर्टल है इसको डिवेलप किया है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस में यानी सामाजिक राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थान ने esko डिवेलप किया है इसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के क्षमता निर्माण के लिए एक ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराना और कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करना है इस ऑनलाइन कोर्स में किसकी किस प्रकार का कोर्स हुआ है इसको हम ध्यान से समझते हैं इस कोर्स में बताया जाएगा जो भी इस कोर्स को पढ़ना चाहेंगे उनको बताया जाएगा कि जो नशीली दवाएं हैं और जो दुर्व्यवहार है उसकी रोकथाम किस प्रकार की जाए यानी नशीली दवाओं के द्वारा जो दुर्व्यवहार हो रहा है उसकी रोकथाम किस प्रकार से की जाए। बुजुर्गों की देखभाल किस प्रकार से की जाए इस प्रकार से बहुत सारे टॉपिक होंगे जिन पर ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध होग।
राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान की यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस की स्थापना हुई थी 1961 में गृह मंत्रालय के अंतर्गत लेकिन 15 जुलाई 2002 को यह एक स्वायत्त निकाय बन गया दोस्तों सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में नोडल प्रशिक्षण और अंश संधान संस्था ने कौन सामाजिक सुरक्षा संस्थान यानी सामाजिक सुरक्षा संस्थान का काम प्रशिक्षण देना होता है और अनुसंधान का काम करना होता है सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में, सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं आती है यह किस किस टॉपिक पर योजनाएं बनाई जाती है सामाजिक सुरक्षा की तो ध्यान दीजिये सामाजिक बीमा, कोई भी अगर जो सामाजिक बीमा है परिवार से रिलेटेड जो बीमा है वह इसी मंत्रालय के अंतर्गत का आती है और इसी से इसकी योजनाएं बनती है, बोनस से रिलेटेड कोई काम हो भविष्य निधि से रिलेटेड कोई काम हो या पारिवारिक भक्ति से रिलेटेड कोई काम
हो सामाजिक सहायता जन स्वास्थ्य सेवाओं के द्वारा जो योजनाएं होती हैं वह सामाजिक सुरक्षा संस्थान के द्वारा ही बनाई जाती है अब जाने की केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कौन है डॉक्टर वीरेंद्र कुमार वर्तमान में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री हैं
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में 4 नए जिले बनाने की घोषणा की है?
छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर के द्वारा हाल ही में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल ने अपने स्टेट में चार नए डिस्ट्रिक्ट खोलें और 18 नई तहसील मनाने की घोषणा की है । अब छत्तीसगढ़ में अब नए 4 जिले और बनाए जाएंगे इसके अलावा 18 नई तहसीलें भी बनाए जाएंगे तो 4 जिले कौन-कौन से हैं पहला है मोहला मानपुर, दूसरा है शक्ति ,तीसरा जिला है सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,और चौथा जिला है मनेंद्रगढ़, तो ये जिले बनाए जाएंगे। अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 28 जिले हैं लेकिन अगर यह 4 जिले और बन जाते हैं तो इस प्रकार से छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या 32 हो जाएगी। राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय और नगर निगम में एक महिला विशेष पार्क भी विकसित किया जाएगा जिससे मिनीमाता उद्यान के नाम से जाना जाएगा
छत्तीसगढ़ से रिलेटेड कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट हैं छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण मध्य प्रदेश से अलग होकर हुआ था और यह निर्माण हुआ था 1 नवंबर सन 2000 को यानी मध्य प्रदेश का विभाजन 1 नवंबर सन 2000 को हुआ था और मध्य प्रदेश से जब छत्तीसगढ़ अलग हुआ था तो यह छत्तीसगढ़ देश का 26 वां राज्य था। किसकी कैपिटल है वर्तमान में रायपुर चीफ मिनिस्टर है भूपेश बघेल और गवर्नर नर हैं अनसूया उइके यह की विधानसभा सीट 90 हैं लोकसभा सीटे11 हैं और राज्यसभा सीटें 5 है छत्तीसगढ़ की सीमा 7 राज्यों से लगती है वह 7 राज्य कौन-कौन से हैं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र ,झारखंड, उड़ीसा, तेलंगाना, और आंध्र प्रदेश हाल ही में छत्तीसगढ़ के द्वार एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है तो क्या घोषणा की गई है कि छत्तीसगढ़ शहरी क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला स्टेट बन गया है यानि सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला स्टेट कौन है? छत्तीसगढ़
नेक्स्ट क्वेश्चन बहुत ही इंपॉर्टेंट है ध्यान दिजीयेगा किस राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि उनकी सरकार बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करेगी ?
यह घोषणा की है उड़ीसा गवर्नमेंट ने, दोस्तों उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह उन्होंने घोषणा की है कि उनकी सरकार बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करेगी और यह स्वास्थ्य कार्ड दोस्तों लगभग 96 लाख परिवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे जिसमें से लगभग 3.5 करोड लोग इससे लाभान्वित होंगे। यानी 3.5 करोड़ लोगों को स्मार्ट हेल्थ कार्ड मुहैया कराए जाएंगे राष्ट्रीय और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अन्नपूर्णा और अंत्योदय पहल की लाभार्थियों को यह कार्ड प्रदान किए जाएंगे यानी कि लोगों को अन्नपूर्णा अंत्योदय पहल के तहत लाभ दिया जा रहा है उन्हें यह स्मार्ट हेल्थ कार्ड दिए जाएंगे इसके तहत महिलाएं सालाना यानी 1 साल में 1000000 रुपए तक का इलाज का लाभ उठा सकती हैं और परिवार के अन्य सदस्यों को 1 साल में ₹500000 तक का स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।
उड़ीसा की बात करे तो उड़ीसा का जो स्टेटहुड है वह मनाया जाता है 1 अप्रैल 1936 को जिसे हम उत्कल दिवस के नाम से जानते हैं यानी 1 अप्रैल को उत्कल दिवस मनाया जाता है उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर है और यहां पर ३० डिस्ट्रिक्ट हैं गवर्नर गणेशी लाल हैं चीफ मिनिस्टर है नवीन पटनायक और इनकी पार्टी का नाम क्या है नवीन पटनायक बीजू जनता दल। यहां पर अगर हम विधानसभा सीटों की बात करें तो 147 विधानसभा सीटें लोकसभा सीटें 21 और राज्यसभा सीटें 10 है ओडिशा में हाल ही में एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा की गई है कि जो आपदा प्रबंधन है आपदा प्रबंधन को कॉलेज स्तर पर भी पढ़ाया जाएगा उसे एक अनिवार्य विषय के रूप में लागू किया गया है तो दोस्तों यह भी आपको याद रखना है कि वह कौन सा पहला स्टेट है जिसने आपदा प्रबंधन को मुख्य विषय के रूप में घोषित किया है यानी पाठ्यक्रम में आपदा प्रबंधन को लागू किया है
नेक्स्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन है हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा 18वीं सदी के स्वतंत्र सेनानी क्रांतिवीर संगोली रायण्णा की जयंती का आयोजन किया है ?
संगोली रायण्णा की जयंती का आयोजन किस स्टेट में किया है उसका नाम है कर्नाटक , हाल ही में कर्नाटक गवर्नमेंट के द्वारा 18 वीं सदी के स्वतंत्रता संगोली रायण्णा की जयंती मनाई है इसके अलावा स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा कहा गया है कि 26 जनवरी को संगोली रायण्णा शहादत दिवस भी मनाया जाएगा। संगोली रायण्णा एक स्वतंत्रता सेनानी थे और इनका जो समय था वह था 1798 से लेकर 1831 का तो उन्होंने रानी चेन्नम्मा के द्वारा कित्तूर साम्राज्य के सेना प्रमुख के रूप में काम किया है रानी चेन्नम्मा का शासन था कित्तूर साम्राज्य में और उसके सेना प्रमुख कौन थे संगोल्ली रायणना, तो वहां पर उन्होंने यह बहुत ही महत्वपूर्ण वर्क किया था और उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी
कर्नाटक की बात करे तो कर्नाटक का फॉर्मेशन हुआ था 1 नवंबर 1956 को कैपिटल हम सभी लोग जानते हैं बेंगलुरु है और यहां के चीफ मिनिस्टर बसवराज बोम्मई है
यहाँ के चीफ मिनिस्टर अभी चेंज हुए हैं बीएस यदुरप्पा के बाद जो चीफ मिनिस्टर बने है वो है बसवराज बोम्मई और गवर्नर थावरचंद गहलोत जो है अभी वर्तमान में ही इनकी नियुक्ति की गई है राज्यपाल के रूप में यहां पर जो असेंबली है उसकी सीटें 224 हैं और काउंसिल यानी जो विधान परिषद है उसकी 75 सीट है राज्यसभा सीटें 12 और लोकसभा सीटें यहां पर 28 है
नेस्ट इम्पोर्टेन्ट ट्टरपंथी संगठन तालिबान ने इस देश पर कब्जा कर लिया है?
वह देश है अफगानिस्तान, हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर पूरी तरह से सत्ता स्थापित कर ली है और लगभग पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है वहां के जो राष्ट्रपति थे वह भी देश छोड़कर भाग चुके हैं और अफगानिस्तान की जो सेना थी उसने भी तालिबान से समझौता कर लिया है तो किस प्रकार से कहा जा सकता है कि जो तालिबान संगठन है उसका पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा हो चुका है अब हम बात करते हैं तालिबान कौन है तो साल 1980 की बात है जब अफगानिस्तान में सोवियत यूनियन की सेना आ जाती है उसके बाद से जो सोवियत यूनियन है और मुजाहिद्दीन समूह है इसके बीच और अफगानिस्तान की सरकार के बीच एक युद्ध चलता है और जो मुजाहिद्दीन थे इनको मदद मिलती है अमेरिका और पाकिस्तान से , तो यह जो मुजाहिद्दीन थे ये सोवियत यूनियन के खिलाफ लड़ाई लड़ते है और अफगान सरकार के खिलाफ भी जिसमे इनकी मदद अमेरिका और पाकिस्तान करते है। अब 1989 में सोवियत यूनियन की सेना वापस चली जाती है अपने देश इसके बाद जो लड़ा के थे जो मुजाहिद्दीन थे वह आपस में लड़ने लगते हैं कि अब यहां की सत्ता किसको मिली चाहिए तो दोस्तों इस प्रकार से यह जो लड़के थे यह आपस में लड़ने लगते हैं उनमें से एक लड़ाका था मौला मोहम्मद उमर उसने क्या किया कि कुछ पश्तून युवाओं को पश्तून का मतलब होता है पठान तो पठान युवाओं को इसने संगठित किया और एक आंदोलन शुरू किया जिसे तालिबान आंदोलन कहा तालिबान कौन हैं मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे होते हैं उन्हें तालिबान कहा जाता है इस प्रकार से उन्होंने कुछ युवाओं का संगठन तैयार किया और एक नया आंदोलन शुरू किया किसने मुल्ला मोहम्मद उमर ने इस प्रकार से तालिबान एक प्रकार का संगठन बन जाता है और उसके द्वारा एक आंदोलन भी शुरू किया जाता है अब तालिबान इतना शक्तिशाली हो जाता है कि साल 1996 से लेकर साल 2000 तक तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज रहता है यानी साल 1996 से लेकर साल 2001 तक अफगानिस्तान पर राज करता है लेकिन साल 2001 में सितंबर 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और अन्य जगहों पर अलकायदा आतंकवादियों के द्वारा हमला किया जाता है अलकायदा एक प्रकार का आतंकवादी संगठन है इसने शरण ले रखी थी अफगानिस्तान में अमेरिका ने अलकायदा आतंकवादियों को मारने के लिए अफगानिस्तान पर आक्रमण कर दिया और अफगानिस्तान में अलकायदा आतंकवादियों का सफाया किया इसके अलावा तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर बैठा हुआ था उसको भी सत्ता से हटा दिया इस प्रकार से वहां पर एक नई गवर्नमेंट बनी उसके बाद जो अमेरिका की सेना ने वही अफगानिस्तान में हीं डेरा डाल लिया था पर अब 2021 में अमेरिका ने अपनी सेना को वापस बुला लिया। अमेरिकी सेना के जाते ही तालिबान फिर से सक्रिय हो गया और इसने फिर से अफगानिस्तान की सत्ता को अपने हाथों में ले लिया है इस प्रकार से अमेरिका ने २० सालों के बाद अपनी सेना को वापस बुलाया तो तालिबान फिर से आया और सत्ता पर काबिज हो गया तो यह थी कहानी तालिबान की और अफगानिस्तान की तो आपको आशा करते हैं कि समझ में आ गई होगी।