संता- तूने उस लड़की के लिए मांस खाना छोड़ दिया?संता- तूने उस लड़की के लिए मांस खाना छोड़ दिया?
बंता- हां!
संता- शराब भी छोड़ दी?
बंता- हां!
संता- जुआ भी छोड़ दिया?
बंता- हां!
संता- अबे तो फिर उससे शादी क्यों नही की?
बंता- ओह यार, इतना सुधर गया था कि उससे अच्छी मिल गयी!


संता- डार्लिंग, अभी-अभी मेरा एक दोस्त खाने पर हमारे घर आने वाला है!संता- डार्लिंग, अभी-अभी मेरा एक दोस्त खाने पर हमारे घर आने वाला है!
जीतो- तुम्हारा दिमाग खराब है? पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा है, किचन में सामान भी नहीं है, मैं बहुत थकी हुई हूं और तुम्हारा दोस्त अभी आ रहा है, क्या सोचेगा वह?
संता- तभी तो मैंने उसे बुलाया है! दरअसल वह जल्दी ही शादी करने जा रहा है और शादी से पहले देखना चाहता है कि शादीशुदा लोग कैसे रहते हैं!


संता एक बार अपने ऑटो से एक पहिया निकालने में जुटा हुआ था कि तभी बंता वहां आ जाता है और संता से सवाल करता है!संता एक बार अपने ऑटो से एक पहिया निकालने में जुटा हुआ था कि तभी बंता वहां आ जाता है और संता से सवाल करता है!
बंता: "अरें संता ये ऑटो का टायर क्यों निकाल रहे हो?"
यह सुन संता जवाब देता है, "तुम्हे दिखाई नहीं देता क्या वहां बोर्ड में क्‍या लिखा है? पार्किंग केवल दोपहिया वाहनों के लिए है!"


संता: यार जरा तुम्हारे सुखी वैवाहिक जीवन का राज तो बताओ!संता: यार जरा तुम्हारे सुखी वैवाहिक जीवन का राज तो बताओ!
जब देखो तब तुम्हारे घर से तुम्हारी और तुम्हारे बीवी की हंसने की आवाजें आती रहती है!
बंता: अरे कैसी हंसी की आवाजें, जब देखो तब उसे गुस्सा आता है और जब उसे गुस्सा आता है तो वह सारे बर्तन फेंककर मुझे मारती है!
अगर निशाना सही लगा तो वो हंसती है और अगर निशाना गलत लगा तो मैं हँसता हूँ!


एक बार संता और बंता बगीचे में बैठे हुए होते हैं, कि तभी संता बंता से कहता है;एक बार संता और बंता बगीचे में बैठे हुए होते हैं, कि तभी संता बंता से कहता है;
संता: यार आखिर जिंदगी में हम आराम कब करेंगे?
बंता: क्यों क्या हुआ?
संता: होना क्या है, जब दसवीं में थे तो पापा कहते थे बेटा बस इस साल मेहनत कर ले, फिर सारी जिंदगी आराम करना, फिर 11वीं में कहते थे, बेटा दो साल ठीक से पढ़ ले, फिर आराम से रहना, फिर इंजीनियरिंग में कहते थे, बेटा, बस डिग्री अच्छी तरह पूरी कर ले, फिर आराम रहेगा और अब डिग्री लेने के बाद कहते हैं, नालायक, यहां पड़ा-पड़ा आराम कर रहा है, काम पर कौन जाएगा!


फ़ौज की ट्रेनिंग के दौरान मेजर ने संता से पूछा;फ़ौज की ट्रेनिंग के दौरान मेजर ने संता से पूछा;
मेजर: यह हाथ में क्या है?
संता: सर ये बंदूक है!
मेजर: ये बंदूक नहीं, हमारी इज्जत और शान है, तुम्हारी मां है!
उसके बाद ऑफिसर दूसरे सैनिक बंता के पास गया उससे भी वही सवाल पूछा;
मेजर: यह हाथ में क्या है?
बंता: सर ये संता की मां है, और हमारी आंटी है!


एक बार संता रेल विभाग में लाईनमैन के पद के लिए साक्षात्कार देने जाता है तो वहां बैठा अफसर उससे कुछ सवाल पूछता है;एक बार संता रेल विभाग में लाईनमैन के पद के लिए साक्षात्कार देने जाता है तो वहां बैठा अफसर उससे कुछ सवाल पूछता है;
अफसर: संता मान लो तुम्हें पता चलता है कि तुम्हारे ट्रैक पर दो रेलगाडियां विपरीत दिशा से आ रही है और उनमें टक्कर होने वाली है तो तुम क्या करोगे?
संता: मैं आटोमेटिक लीवर से किसी एक ट्रेन को दूसरी लाइन पर स्थानांतरित कर दूंगा!
अफसर: अगर लीवर काम नहीं कर रहा हो तो?
संता: तो मै हाथ से लीवर को खींचने की कोशिश करूंगा!
अफसर: अगर वो भी ना हो सके तो?
संता: मै दोनो तरफ़ के स्टेशन मास्टरों को खबर करूंगा!
अफसर: अगर फोन भी काम नहीं कर रहा हो तो?
संता: मै लाल कपड़ा लेकर ट्रैक पर खड़ा हो जाऊंगा!
अफसर: अगर उस समय कोई लाल कपड़ा भी नहीं मिला तो?
संता: फिर मैं अपनी बीवी प्रीतो को बुलाऊंगा!
अफसर: क्यों, क्या वो कोई इंजीनियर है?
संता: नहीं, उसने कभी रेलगाड़ियों की टक्कर नहीं देखी ना!


एक बार बंता को जोर-जोर से रोता हुआ देख संता ने उस से पूछा;एक बार बंता को जोर-जोर से रोता हुआ देख संता ने उस से पूछा;
संता: तुम क्यों रो रहे हो?
बंता: मेरे पडोसी रामू का हाथी मर गया है!
संता: तो तुम क्यों रो रहे हो, क्या तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे?
बंता: नहीं!
संता: तो फिर तुम क्यों रो रहे हो?
बंता: मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है!


संता को किसी वजह से फांसी की सजा हुई, जेलर ने फांसी पर चढ़ाने से पहले संता से पूछा;संता को किसी वजह से फांसी की सजा हुई, जेलर ने फांसी पर चढ़ाने से पहले संता से पूछा;
जेलर: फांसी से पहले किसी से मिलना चाहोगे?
संता: हां, बीवी से!
जेलर: क्यों, मां-बाप से नहीं मिलोगे?
संता: मां-बाप तो अगला जन्म होते ही मिल जाएंगे, बीवी के लिए फिर 21 साल इंतज़ार करना पड़ेगा!


संता अपने बेटे पप्पू के फेसबुक पर समय बर्बाद करने से काफी परेशान था, लेकिन कभी कुछ कहता नहीं था, एक दिन उससे रहा नहीं गया तो वह अपने बेटे के पास जाकर बोला;संता अपने बेटे पप्पू के फेसबुक पर समय बर्बाद करने से काफी परेशान था, लेकिन कभी कुछ कहता नहीं था, एक दिन उससे रहा नहीं गया तो वह अपने बेटे के पास जाकर बोला;
संता: बेटा, छोड़ दे ये फेसबुक यह तुझे रोटी नहीं देने वाली!
पप्पू: हां पापा, मुझे पता यह मुझे रोटी नहीं देने वाली, लेकिन रोटी बनाने वाली देगी!


एक बार संता अपने बेटे पप्पू का गणित का टेस्ट ले रहा होता है;एक बार संता अपने बेटे पप्पू का गणित का टेस्ट ले रहा होता है;
संता: बेटा 5 के बाद क्या आता है?
पप्पू: 6, 7!
संता: वाह, मेरा बेटा तो बड़ा होशियार है, और 6, 7 के बाद क्या आता है?
पप्पू: 8, 9, 10!
संता: शाबाश, और उसके बाद क्या आता है?
पप्पू: गुलाम, बेगम, बादशाह!


संता के घर एक बिल्ली रहती थी जिससे वह बहुत परेशान था, एक दिन संता उस से तंग आकर उसे जंगल में छोड़ आता है, परन्तु संता के घर पहुंचने से पहले वह बिल्ली घर लौट आती है!संता के घर एक बिल्ली रहती थी जिससे वह बहुत परेशान था, एक दिन संता उस से तंग आकर उसे जंगल में छोड़ आता है, परन्तु संता के घर पहुंचने से पहले वह बिल्ली घर लौट आती है!
यह देख संता दुबारा उस बिल्ली को और दूर जंगल में छोड़ आता है, पर फिर वैसा ही होता है और वह बिल्ली फिर वापस घर पहुँच जाती है यह देख संता को बहुत गुस्सा आता है, तो वह इस बार बिल्ली को अपनी गाडी में डाल कर और घने जंगल में ले जा कर छोड़ देता है, और कुछ देर बाद अपनी पत्नी को फ़ोन करता है और पूछता है;
संता: क्या बिल्ली घर आ गई है?
जीतो: हां, वह फिर पहुंच गई है!
संता: ठीक है तो उसे कहो मुझे आकर ले जाए, मैं रास्ता भूल गया हूं!


एक बार संता और बंता बगीचे में बैठे बातें कर रहे थे कि तभी अचानक संता ने बंता से पूछा;एक बार संता और बंता बगीचे में बैठे बातें कर रहे थे कि तभी अचानक संता ने बंता से पूछा;
संता: तुम्हारी बीवी के दांतों का दर्द ठीक हुआ कि नहीं?
बंता: हां, डॉक्टर को दिखाते ही ठीक हो गया!
संता(हैरानी से): अच्छा, लगता है डॉक्टर बड़ा ही काबिल है जिस को एक बार दिखाने से ही सारा दर्द ठीक हो गया!
बंता: अरे काबिल वगैरह कुछ नहीं, बस उसने इतना कह दिया कि यह बुढ़ापे की निशानी है, बस फिर क्या था वो दिन है और आज का दिन, मेरी पत्नी ने दर्द की शिकायत ही नहीं की!


संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था, परेशान होकर उसकी पत्नी जीतो बोली;संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था, परेशान होकर उसकी पत्नी जीतो बोली;
जीतो: तुम इतनी देर से क्या ढूंढ़ रहे हो?
संता: हिडन कैमरा!
जीतो: तुम्हें ऐसा क्यों लगा इस कमरे में हिडन कैमरा लगा है?
संता: अगर यहाँ हिडन कैमरा नहीं लगा होता तो टी.वी. में आ रहे इस आदमी को कैसे पता होता कि हम स्टार प्लस देख रहे हैं, बार-बार यह आप देख रहे हैं स्टार प्लस क्यों बोल रहा है?


एक बार संता को उदास बैठा हुआ देख कर बंता ने उस से पूछा;एक बार संता को उदास बैठा हुआ देख कर बंता ने उस से पूछा;
बंता: ओये संता क्या हुआ बड़ा उदास बैठा है?
संता: बस यार एक मुश्किल में पड़ गया हूँ समझ नहीं आ रहा कि क्या करूँ!
बंता: अरे ऐसी भी क्या बात हो गयी?
संता: कुछ नहीं यार बस इतनी सी परेशानी है कि अगर बीवी मेकअप करती है तो खर्चा बर्दाश्त नहीं होता और अगर मेकअप नहीं करती तो बीवी बर्दाश्त नहीं होती!


एक बार संता अपनी पत्नी जीतो के साथ कॉफी पीने जाता है और दो हॉट कॉफी ऑर्डर करता है, कुछ देर बाद जैसे ही वेटर कॉफी लेकर आता है तो संता, जीतो से कहता है;एक बार संता अपनी पत्नी जीतो के साथ कॉफी पीने जाता है और दो हॉट कॉफी ऑर्डर करता है, कुछ देर बाद जैसे ही वेटर कॉफी लेकर आता है तो संता, जीतो से कहता है;
संता: ओ जीतो जल्दी-जल्दी कॉफी पी ले अगर ठण्डी हो गई तो फ़ालतू में ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे!
जीतो: क्यों क्या हुआ? मुंह जलवाने से तो अच्छा है कि, यह थोड़ी ठंडी हो जाए उसके बाद पिएं!
संता: पागल तूने इनकी रेट लिस्ट नहीं देखी, हॉट कॉफी 15 रुपए और कोल्ड कॉफ़ी 45 रुपए की है!


एक बार बंता, संता के घर जाता है तो उसे पट्टियों में लिपटे हुए पलंग पर पड़े देख कर चौंक जाता है और संता से कहता है;एक बार बंता, संता के घर जाता है तो उसे पट्टियों में लिपटे हुए पलंग पर पड़े देख कर चौंक जाता है और संता से कहता है;
बंता: ये क्या हाल बना रखा है?
संता: कुछ नहीं यार, कल 10 लोगो की भीड़ ने मुझे मिल के पिटा!
बंता: तो फिर तूने क्या किया?
संता: मैंने उनसे कहा कि अगर हिम्मत है तो एक-एक करके आओ फिर देखो मैं तुम्हारी क्या हालत करता हूँ!
बंता: फिर क्या हुआ?
संता: फिर क्या? फिर कमबख्तों ने एक-एक कर के पिटा!


एक बार संता और उसकी पत्नी जीतो में बहस हो रही होती है तो जीतो संता से कहती है;एक बार संता और उसकी पत्नी जीतो में बहस हो रही होती है तो जीतो संता से कहती है;
जीतो: तुम अपना पेट तो देखो ज़रा, कितने मोटे हो गए हो!
जीतो कि बात सुन संता जवाब देता है;
संता: तू भी तो मोटी होती जा रही है!
जीतो: मैं तो मां बनने वाली हूं इसीलिए मोटी हो रही हूँ!
संता: तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं!


एक बार संता फाइव स्टार होटल में खाना खाने जाता है, तो खाना खाने के बाद वेटर को 100 रुपए टिप में देता है, संता की दरियादिली देख कर वेटर संता से कहता है;एक बार संता फाइव स्टार होटल में खाना खाने जाता है, तो खाना खाने के बाद वेटर को 100 रुपए टिप में देता है, संता की दरियादिली देख कर वेटर संता से कहता है;
वेटर (खुशी से): सर, अगली बार आप जब भी आएंगे तो में आपके लिए वो कोने वाली सीट रिजर्व रख दूंगा!
वेटर की बात सुन संता जवाब देता है;
संता: नहीं, मैंने यह टिप तुम्हें इसीलिए दी है ताकि अगली बार जब भी मैं अपनी पत्नी के साथ यहां आऊं तो तुम कह देना कि कोई टेबल खाली नहीं है!


एक दिन संता बहुत परेशान बैठा हुआ था, तो उसे परेशान देख कर उसकी पत्नी जीतो उस से पूछती है;एक दिन संता बहुत परेशान बैठा हुआ था, तो उसे परेशान देख कर उसकी पत्नी जीतो उस से पूछती है;
जीतो: सुनो जी क्या बात है, बहुत परेशान लग रहे हो?
संता: मैंने अभी एक ऐसी बुक पढ़ी है जिसे पढने के बाद मेरा दिल बैठा जा रहा है!
जीतो: ऐसी कौन सी बुक पढ़ ली तुमने?
संता: मेरे बैंक की पासबुक!


संता अपनी तनख्वाह का चेक लेकर अपने बॉस के पास गया और बोला;संता अपनी तनख्वाह का चेक लेकर अपने बॉस के पास गया और बोला;
संता: मेरे वेतन में से दो सौ रुपये कम हैं!
बॉस: पिछले महीने जब मैंने तुम्हें दो सौ रुपये ज्यादा का चेक दिया था, तब तो तुमने कोई शिकायत नहीं की थी?
संता: जी वह आपकी पहली गलती थी, इसलिए मैंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन अगर गलती करना आप अपनी आदत बना लेंगे तो मुझे कहना ही पड़ेगा ना!


एक बार संता और पप्पू पार्क में घूम रहे होते हैं की तभी अचानक, पप्पू के दिमाग में एक सवाल आता है और संता से पूछता है;एक बार संता और पप्पू पार्क में घूम रहे होते हैं की तभी अचानक, पप्पू के दिमाग में एक सवाल आता है और संता से पूछता है;
पप्पू: पापा, अगर आपको रास्ते में जाते हुए 1000 रुपये और 500 रुपये के दो नोट पड़े दिखें तो आप कौन सा नोट उठाओगे?
संता: बेटा, मैं तो 1000 रुपये का नोट ही उठाऊंगा!
पप्पू (गुस्से से): पापा आप तो हो ही बुद्धू , इसीलिए तो लोग आप पर चुटकुले बनाते हैं, आप दोनों भी तो उठा सकते थे!


स्कूल से अपने बेटे पप्पू के काफी सारे प्रेम प्रसंगों और बुरी आदतों की शिकायतें आने के बाद एक दिन संता उसे बुलाया और कहा।स्कूल से अपने बेटे पप्पू के काफी सारे प्रेम प्रसंगों और बुरी आदतों की शिकायतें आने के बाद एक दिन संता उसे बुलाया और कहा।
संता: बेटा मुझे समझ नहीं आ रहा तुम्हे कैसे कहूं पर मुझे लगता की वह वक्त आ गया है जब हम दोनों स्त्री-पुरुष संबंधों के बारे में आपस में खुल कर बातचीत करें।
संता की बात सुन पप्पू तपाक से बोला, "अरे पापा शर्माइये नहीं बताइए ना आप क्या जानना चाहते हैं"?


संता: यार बंता, मुझे तो हर पराई औरत अपनी बीवी समान लगती है।संता: यार बंता, मुझे तो हर पराई औरत अपनी बीवी समान लगती है।
बंता बौखलाते हुए, "यह क्या कह रहे हो"?
संता: सच कह रहा हूं यार! कसम से किसी भी औरत के सामने चूं तक करने की भी हिम्मत नहीं होती!


एक बार संता और बंता होटल में चाय पी रहे होते हैं।एक बार संता और बंता होटल में चाय पी रहे होते हैं।
चाय पीते-पीते बंता के दिमाग में एक सवाल आता है तो वह संता से पूछता है, "यार संता एक बात बता की सरकार ने वोटिंग करने के लिए 18 साल के होने का कानून बनाया है तो फिर शादी करने की उम्र 21 साल क्यों?
संता: यार दरअसल बात यह है कि सरकार को भी पता है कि देश संभालना आसान है लेकिन बीवी संभालना नहीं।


एक बार बंता, संता की दुकान पर जाता है, और कुछ देर आते-जाते हुए ग्राहकों को देख कर उसके दिमाग में एक सवाल आता है।एक बार बंता, संता की दुकान पर जाता है, और कुछ देर आते-जाते हुए ग्राहकों को देख कर उसके दिमाग में एक सवाल आता है।
थोड़ी देर बाद जब संता अपने काम से फारीख हो जाता है तो बंता उससे पूछता है, "यार संता एक बात बता तू कैसे जान जाता है कि माल लेने वाले ग्राहक पति-पत्नी हैं या प्रेमी-प्रेमिका?
संता: आसान है यार, यदि कोई चुपचाप खरीदारी करें तो समझो प्रेमी-प्रेमिका हैं, और यदि केवल मोल-तोल करते हुए आपस में झगडें तो समझ लो कि पति-पत्नी हैं।


बंता: यार क्या तूने कभी प्यार किया है?बंता: यार क्या तूने कभी प्यार किया है?
संता: हाँ भाई किया तो है।
बंता: अच्छा तो बता मोहब्बत क्या है?
संता कुछ देर सोचता है और कहता है, "मोहब्बत एक से हो, तो भोलापन है, दो से हो तो अपनापन है, तीन से हो तो दीवानापन है, चार से हो तो पागलपन है और अगर फिर भी गिनती ना रुके तो कमीनापन है।


संता सुहाग रात अपनी पत्नी को बड़े प्यार से समझा रहा था।संता सुहाग रात अपनी पत्नी को बड़े प्यार से समझा रहा था।
संता: सबसे प्यार से रहना, सबकी इज्ज़त करना, उनका विश्वास जीतना, उनका ध्यान रखना और हमेशा सच बोलना।
संता की बात सुन दुल्हन फ़टाफ़ट बिस्तर से उठी और कमरे का दरवाज़ा खोल कर चिल्ला कर बोली, "सब फ़टाफ़ट अन्दर आ जाओ यहाँ बाबा जी का सत्संग हो रहा है।"


संता और बंता एक बार शराब पीने के लिए एक ठेके पर गए।संता और बंता एक बार शराब पीने के लिए एक ठेके पर गए।
संता: क्या पियेगा आज बता?
बंता: जो तू बोले मेरे यार।
संता: चल टॉस कर लेते हैं।
संता ने सिक्का उछाला और बोला,"देख भाई हेड आया तो स्कॉच और टेल आया तो विस्की, ऊपर हवा में रह गया तो रम और नीचे गिरा तो आज से दारु पीना हमेशा के लिए बंद।"


एक बार बंता को देर रात तक घर के बाहर घूमता देख कर संता उस से बोला, "ओ यार तू इतनी देर रात तक घर से बाहर घूमता रहता है तेरी बीवी तुझ पर नाराज़ नहीं होती क्या?एक बार बंता को देर रात तक घर के बाहर घूमता देख कर संता उस से बोला, "ओ यार तू इतनी देर रात तक घर से बाहर घूमता रहता है तेरी बीवी तुझ पर नाराज़ नहीं होती क्या?
बंता: ओ यार मेरी तो शादी ही नहीं हुई अब तक।
संता हैरानी से,"तो फिर जब घर में इतना सुख है तो तूझे बाहर घुमने की क्या ज़रूरत है।"


फूलवाला: साहब ये फूल अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ले लो।फूलवाला: साहब ये फूल अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ले लो।
संता: मेरी कोई गर्लफ्रेंड नही है।
फूलवाला: तो फिर अपनी मंगेतर के लिए ही ले लो।
संता: वो भी नही है।
फूलवाला: तो फिर अपनी बीवी के लिए ले लो।
संता: मेरी बीवी भी नही है।
फूलवाला: ऐ दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान, मेरी तरफ से ये फूल तेरे लिए।


एक बार संता और बंता पार्क में बैठे अपनी शादी के बारे में बातें कर रहे थे।एक बार संता और बंता पार्क में बैठे अपनी शादी के बारे में बातें कर रहे थे।
बंता : यार संता एक बात बता कि मैं ऐसा क्या करूँ कि मैं तेरी शादी के बाद मैं तेरी बीवी को फिल्म दिखाने को लेकर जाऊं और तू नाराज़ भी ना हो?
संता खुश होते हुए, " तू मेरी शादी अपनी बहन के साथ करा दे।


संता पेप्सी लेकर सामने रख के उदास बैठा था।संता पेप्सी लेकर सामने रख के उदास बैठा था।
बंता वहां आया और आते ही संता की पेप्सी पी गया और पूछा, "यार तू उदास क्यों है?"
संता बोला,"यार आज का दिन ही बुरा है।"
सुबह -सुबह बीवी से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस लेट पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
और अब जब जिंदगी से तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया तो वो भी तू पी गया अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूँ?


संता: यार जरा तुम्हारे सुखी वैवाहिक जीवन का राज तो बताओ।संता: यार जरा तुम्हारे सुखी वैवाहिक जीवन का राज तो बताओ।
जब देखो तब तुम्हारे घर से तुम्हारी और तुम्हारे बीवी की हंसने की आवाजें आती रहती है।
बंता: अरे कैसी हंसी की आवाजें, जब देखो तब उसे गुस्सा आता है और जब उसे गुस्सा आता है तो वह सारे बर्तन फेंककर मुझे मारती है।
अगर निशाना सही लगा तो वो हंसती है और अगर निशाना गलत लगा तो मैं हँसता हूँ।


संता ट्रैफिक पुलिस के इंटरव्यू के लिए गया।संता ट्रैफिक पुलिस के इंटरव्यू के लिए गया।
इंटरव्यूअर: एक आदमी गधे की सवारी करता हुआ रोड से जा रहा है और उसने हेलमेट नहीं पहना है तो क्या आप उसे दण्डित करेंगे?
संता: नहीं।
इंटरव्यूअर: क्यों?
संता: क्योंकि हेलमेट 2 व्हीलर के लिए जरूरी है, 4 व्हीलर के लिए नही।


एक दिन संता ने अपनी भाभी को खूब मारा। उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी देखने आ गए और संता से पूछने लगे कि क्या बात हो गयी, इतना क्यों मार रहे हो अपनी भाभी को?
संता(गुस्से में): भाईसाहब ये हमारी पीठ पीछे छुप -छुप के रोज मेरे सभी दोस्तों से बाते करती है।
पडोसी: तुम्हे कैसे पता लगा?
संता: अरे मैं जब भी अपने किसी दोस्त से पूछता हूँ कि वो फ़ोन पर किस बात कर रहे हैं, वो यही कहता है 'तुम्हारी भाभी से'।


 

We have 85 guests and no members online