Print
Category: Health Book
Hits: 1354

खुश रहने वालो में होती है कुछ खास आदते जो हमेंशा उन्हें खुश रखती है 

दोस्तों खुश रहना मनुष्य का जन्मजात स्वाभाव होता है. आखिर एक छोटा बच्चा अक्सर खुश क्यों रहता है? क्यों हम कहते हैं कि बचपन के दिन सबसे बढ़िया और खुशमिजाज होते है अपने जीवन में खुश रहना कौन नहीं चाहता और सभी खुश रहने की कोशिश भी करते हैं। ये सवाल तो हम सभी के दिमाग में आता है की काश बचपन के दिन लौट आएं या बचपन सबसे खुशहाल समय होता है। दरअसल मनुष्य का स्वभाव हमेशा से खुश रहने का ही होता है और इसी कारण बचपन में हम हमेशा खुश रहते हैं लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं हम पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ता है और हम अपने जीवन में और कमाई करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं की हम हमारे जीवन से खुशहाली खो देते हैं। लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा खुश रहते हैं। खुश रहने वाले लोग व्यर्थ की चिंता नहीं करते और हमेशा खुश मिजाज रहते हैं।

खुश रहने के लिए जितना यह जानना जरूरी है कि आखिर क्‍या किया जाए, उतना ही यह जानना भी जरूरी है कि कौन से काम न किये जाएं। तो चलिये जानते हैं कि खुश रहने वाले लोग किन कामों से दूर रहते हैं।


Different Ways to Control Blood Sugar without Medication | गाजर के फायदे एवम उपयोग - Carrots Benefits and Side Effects