Print
Category: गुण और फायदे
Hits: 20146

नारियल के फायदे औषधीय गुण सूखा नारियल (गरी) खाने के फायदे

 

नारियल एक बहुत ही उपयोगी फल है नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है। ऐसा नारियल की धार्मिक महत्ता और औषधीय गुणों की वजह से कहा जाता है। नारियल के पेड़ों को अक्सर समुद्र के तटों के आसपास आसानी से देखा जा सकता है। नारियल बहुत से दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के प्रमुख स्थानों पर पाया जाता है जैसे -केरल , पश्चिम बंगाल , उड़ीसा , मुम्बई , गोवा आदि।
नारियल एक बहुत ही प्रयोगी फल होता है। नारियल की तासीर ठंडी होने की वजह से यह हमारे शरीर के बहुत से रोगों के लिए उपयोगी होता है। नारियल जितना ऊपर लगता है उतने ही उसमें गुण होते हैं। नारियल का प्रयोग फल के रूप में और व्यंजनों को बनाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।
पूजा में कलश पर नारियल रखकर ही पूजा की जाती है कलश पर बिना नारियल के पूजा नहीं की जा सकती है। जब समारोह होता है तो व्यक्ति के सम्मान के लिए भी नारियल दिया जाता है। जब नारियल का पानी सुख जाता है तो नारियल को गोले के रूप में प्रयोग में लाया जाता है। गोले का प्रयोग आप खाने के पदार्थों में डालने और खाने के लिए कर सकते हैं।

नारियल में भरपूर मात्र में विटामिन, खनिज, एमिनो एसिड फाइबर( रेशे ), कार्बोहायड्रेट मौजूद होते है. नारियल में विशेष प्रकार का वसा होता है जो कि वसा होते हुए भी शरीर के लिए फायदेमंद होता है. यह वसा मध्यम श्रंखला के अणु होते हैं, जो 12-22 कार्बन परमाणुओं से मिल कर बने होते हैं, जो शरीर में अतिरिक्त चर्बी बढ़ने वाले वसा को कम करता है, नारियल में मौजूद इस मध्यम श्रंखला के वसा को “MEDIUM CHAIN TRICGLYCERIDES (MCTs)” कहते हैं. इससे बने फैटी एसिड्स पाचन तंत्र में सीधे लिवर पर जाते हैं जहा लिवर इन्हे ऊर्जा में परिवर्तित करता हैं. यह लिवर की चयापचय तथा शरीर की रस प्रक्रिया को भी तेज करते हैं.

नारियल में बहुत सारे खनिज ,विटामिन, शक्कर के घटक आदि मौजूद रहते हैं। कुछ महत्वपूर्ण तत्त्व एवं घटक निम्नलिखित हैं :

शक्कर के घटक मिलीग्राम प्रति मिलीलीटर
सुक्रोस 9.18
ग्लूकोस 7.2
फ्रुक्टोज़ 5.24
शक्कर के अल्कोहल मिलीग्राम प्रति मिलीलीटर
सोर्बिटोल 15
मैंनिटोल 0.8
मायो – इनोसिटोल 0.01
अकार्बनिक आयन मिलीग्राम /100 ग्राम
कैल्शियम, Ca 24
आयरन, Fe 0.01
मैग्नीशियम, Mg 30
पोटैशियम, K 312
फॉस्फोरस, P 37
सोडियम, Na 105
जिंक, Zn 0.1
कॉपर, Cu 0.04
मैंगनीज,Mn 0.142
सेलेनियम, Se 0.001
क्लोरीन, Cl 183
सल्फर, S 24
विटामिन्स मिलीग्राम /100ग्राम
विटामिन सी (एस्कॉर्बिक एसिड ) 2.4
थायमिन(B1) 0.03
राइबोफ्लेविन(B2) 0.57
नियंसीन(B3) 0.08
पंथोथेनिक एसिड(B5) 0.52
पेरिडॉक्सिन 0.032
फोलेट 0.03
निकोटिनिक एसिड 0.64
बायोटिन 0.02
फोलिक एसिड 0.003


नारियल के औषधीय गुण 

नारियल में प्रचुर मात्रा में विटामिन , खनिज , शक्कर के घटक , रेशे , कार्बोहाइड्रेट और वसा होती है। नारियल में मध्यम श्रंखला के अणु होते हैं। ये अणु 12-12 परमाणुओं से मिलकर बने होते हैं। यह शरीर में बढने वाली वसा को कम करता है। नारियल में बहुत से औषधीय गुण होते हैं। नारियल की चटनी भी बनाई जा सकती है।
नारियल की जटा को आग में जलाकर गर्म पानी में डालकर ठंडा होने पर रोगी को पिलाने से रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस पानी को पीने से प्यास मिट जाती है। हरे नारियल को पीसकर एक-एक चम्मच सुबह शाम खाने से आँतों की समस्या दूर हो जाती है | सूखे नारियल में फाइबर , कॉपर , सेलेनियम , मैग्नीशियम होता है।

 

नारियल के गुण एवं फायदे

नारियल में बहुत सारे खनिज ,विटामिन, शक्कर के घटक आदि मौजूद रहते हैं. नारियल के प्रत्येक रूप गुणकारी तथा फायदेमंद होता है. इसमें कई औषधीय गुण हैं, जो हमें कई बीमारियों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता देते हैं. आप चाहे तो इसे नारियल पानी के रूप में उपयोग कर सकते है. इससे बने नारियल के तेल के उपयोग तथा लाभ किसी से छुपे नहीं है. नारियल से बनी चटनी के तो कहने ही क्या. यह स्वाद में तो लजीज होती ही है साथ ही साथ सेहत के लिए अत्यंत गुणकारी भी होती है.

मुहांसों से निजात दिलाने में भी नारियल बहुत फायदेमंद होता है। नारियल के पानी में खीरे का रस मिलाकर सुबह-शाम नियमित रूप से लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे मिटते हैं और चेहरा सुंदर एवं चमकदार होता है। नारियल के तेल में नींबू का रस अथवा ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लेप करने से भी मुहांसे समाप्त होते हैं।

अगर नींद न आने की समस्या है तो नारियल का सेवन कीजिए। नियमित रूप से रात के खाने के बाद आधा गिलास नारियल का पानी पीना चाहिए। इससे नींद न आने की समस्या खतम होती है और नींद अच्छी आती है।

पेट में कीड़े होने पर सुबह नाश्ते के समय एक चम्मच पिसा हुआ नारियल का सेवन करने से पेट के कीड़े बहुत जल्दी मर जाते हैं।

नकसीर की समस्या कई लोगों को हो सकती है। नाक से खून निकलने पर कच्चे नारियल का पानी का सेवन नियमित रूप से करना फायदेमंद होता है। अगर खाली पेट नारियल का सेवन किया जाए तो खून का बहाव बंद हो जाता है।

 

सूखा नारियल (गरी) खाने के फायदे