Article Index

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..

कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..

कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..

कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..

कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..

कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..

कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।


????????
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है...
दौलत है ?,
शोहरत है ,
ईज्जत है,
पर..
..
.....
..
ग्रुप मे 1 लडकी ??नहीं है...

एडमिन साहब बंदोबस्त करो????☹?


?इंसानियत इन्सान को
इंसान बना देती है ,
लगन हर मुश्किल को
आसान बना देती है ।
लोग यूँ ही नहीं जाते
मंदिरों में पूजा करने
आस्था ही तो पत्थर को
भगवान बना देती है ।
☀? सुप्रभात????


 

Is massage ko tabhi padna jab aap isko forwd kar sake?

???????

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

????????
?सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

???????
?सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

?????????
?सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

??????????
?ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

???????
?सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

????????
?क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बहार नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बहार किस किस से
बचाऊंगा,
????????
?जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

??????????
?जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारू में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

?????????
?ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है…..ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

????????
?पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

????????
?पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

????????
?पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी…

?????????
?पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

??????????
?मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

?????????
?वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

????????
?मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!!

Joks to sabhi share karte hai aaj dekhta hoon is msg ko kon kon share karega.
Save girls save world...


 

इलेक्शन के माहोल में मैंने
पड़ोस की भाभी से पूछ ही लिया

किसको दोगी..???

वो ग़ुस्से से बोली
"AAP" को तो बिलकुल नहीं दूंगी

???


 

???????
एक बार नरेन्द्र मोदी के दरबार मै एक फ़कीर गाना गाने जाता है

फ़कीर बहुत अच्छा गाना गाता है।

मोदी कहते हैं
इसे खूब सारा सोना दे दो।

फ़कीर और अच्छा गाता है।

मोदी कहते हैं
इसे हीरे जवाहरात भी दे दो।

फकीर और अच्छा गाता है।

मोदी कहते हैं
इसे असरफियाँ भी दे दो।

फ़कीर और अच्छा गाता है।

मोदी कहते हैं
इसे खूब सारी ज़मीन भी दे दो।

फ़कीर गाना गा कर घर चला जाता है।

और
अपने बीबी बच्चों से कहता है

आज हमारे राजा मोदीजी ने गाने का खूब सारा इनाम दिया।

हीरे,जवाहरात,सोना,ज़मीन, असरफियाँ बहुत कुछ दिया।


सब बहुत खुश होते हैं

कुछ दिन बीते

फ़कीर को अभी तक मिलने वाला इनाम नही पहुँचा था...

फ़कीरे दरवार में फिर पहुँचा...

कहने लगा

मोदीजी आप के द्वारा दिया गया इनाम मुझे अभी तक नहीं मिला।

मोदी कहते हैं ..,,,

अरे फ़कीर

ये लेन देन की बात क्या करता है।

तू मेरे कानों को खुश करता रहा...

और

मैं तेरे कानों को खुश करता रहा।

?????????

फकीर बेहोश

यही हाल हिन्दुस्तान का हैं ।

अच्छे दिन...... आऐंगे.......

भारत के लोग दो नाम हमेशा याद रखेंगे ?
1 झाँसी की रानी.....लक्ष्मीबाई
2 झांसो का राजा.....मोदीभाई
?????????


 

संता :-- कौन सी कास्ट ( जाति ) के लोग अच्छे नागरिक होते हैं ? ??
बंता :-- बनिए ……! ?
संता :-- वो कैसे..?..
बंता :--हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक "बनिए"! ??देशभक्त "बनिए" ! समझदार "बनिए"!?? इमानदार "बनिए"! सच्चे "बनिए"! पढेलिखे "बनिए"! सामाजिक "बनिए"! व्यवहारिक "बनिए"!?? शाकाहारी "बनिए"! सात्विक "बनिए"! धार्मिक "बनिए"! बनिए !!!????☺???


 

अगर बैंक की लाइन में मृत्यु के ज़िम्मेदार मोदीजी है, तो 1947 विभाजन के नरसंहार का ज़िंम्मेदार कौन ? बस वैसे ही पुछ रहा हुँ ?
अगर बैंक की लाइन में मृत्यु के ज़िम्मेदार मोदीजी है, तो हजारो निर्दोष सिखो की हत्या का जिम्मेदार कौन ? बस वैसे ही पुछ रहा हुँ ?
अगर बैंक की लाइन में मृत्यु के ज़िम्मेदार मोदीजी है, तो हज़ारो कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का ज़िंम्मेदार कौन ? बस वैसे ही पुछ रहा हुँ ?
अम्बानी ,अदानी, सिंघवी, टाटा, बिरला, माल्या, ललित मोदी,
ये मोदी के कार्यकाल में अरबपति बने थे क्या ???

क्या 85 अरबपतियों को जो 90 हजार करोड़ का लोन दिया गया था
क्या वो मोदी के समय दिया गया ...??

जिस भी अफसर के घर छापा डाला जाए... तो करोड़ रुपये तो उसके गद्दे के नीचे ही मिल जाते है ...
क्या ये मोदी के काल में कमाए गये ....????


किस हद की मूर्खता पूर्ण देश भर में बातें है .

मोदी के काल में तो माल्या के 8000 करोड़ के लोन के जवाब में ED ने उसकी 9120 करोड़ की संम्पत्ति को कब्जे में ले लिया है ..

बस यही गलती हुई है कि मोदी अकेला भ्रष्ट लोगो के खिलाफ लड़ रहा है...

और

हमारे देश में नमक और नमकहराम दोनों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं ....
व्यक्तिगत रूप से आप बीजेपी के विरोधी हो सकते हैं।
बीजेपी की नीतियों के विरोधी हो सकते हैं ये एक सामान्य प्रकिया है..
और इसमें कुछ गलत भी नहीं है...

परंतु आप आलोचक की हद को पार करके घृणित-निंदक बनकर PM की आलोचना कैसे कर सकते हैं...??

आप उस व्यक्ति की आलोचना कर रहे हैं जो लगभग 15 सालों से CM के बाद, अब PM रहते हुए भी अपनी सैलेरी राष्ट्र को दान करता आ रहा है PM हाउस में अपना खर्चा स्वं उठाता आ रहा है..।

Pm की निंदा-रस में डूबते समय क्या आपको खयाल आया है कि क्या आपने कभी 1 महीने की सैलेरी राष्ट्र को दान किया है...????

₹-240 की LPG-Subsidy तो आप छोड़ नहीं पाते, बाकी.. क्या आप में हिम्मत है 1 साल की सैलेरी राष्ट्र को दान कर दें...?

तो फिर आप उस व्यक्ति की निंदा कैसे कर सकते हैं जो 15 सालों से ये सब करता आ रहा है....?????

3 बार गुजरात का CM रहने के बावजूद किसके पास कोई बड़ी संपत्ति नहीं है, परिवार को भी जिसने VIP सुविधाओं से महरूम कर रखा है ।

जिस PM के विदेशी दौरों को आप सिर्फ घूमने फिरने का नाम देते हैं जबकि असली उदेश्य व्यापारिक समझौते और आपसी सम्बन्ध को सुधारना होता है।

एक 66 साल का व्यक्ति 6 दिन में 5 देशों की यात्रा करता 40 महत्वपूर्ण मीटिंग में भाग लेता है। देश का पैसा बचाने के लिए ऐसी प्लानिंग करता है जिससे होटल में कम से कम रुका जाए, और, फ्लाइट में नींद पूरी की जाये....
उसके दौरे को आप सिर्फ भ्रमण का नाम देते हैं..??

वैश्विक मंदी और ख़राब मौसम की मार झेलने की बाद भी देश पर आंशिक प्रभाव पड़ा है...
और देश आगे बढ़ रहा है, क्या इतना काफी नहीं है..?
काँग्रेस द्वारा 60+ सालों से किये गये गड्ढे क्या 2 साल में भर जायेंगे..??
अभी तक कांग्रेस की सरकारों से अगर 25% भी हिसाब माँगा जाता, तो ये दिन देखने नहीं पड़ते..???

अगली बार PM की निंदा करने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें और-
अपने आप से तुलना करें कि जिसकी आप निंदा कर रहे हैं, क्या उसके पैरों की धूल के बराबर आप हैं या नहीं..????

कितने शर्म की बात है.....
एक तरह जिस व्यक्ति को सारा विश्व सम्मान दे रहा है....
वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग (जो उसी देश के हैं) उसी सम्मान को गलत साबित करने पर तुले हैं... निवेदन है की इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें और अपने देश के प्रधानमंत्री की गरिमा को मज़बूत बनायें ??
आप सबसे निवेदन है, यह मैसेज अपने सभी व्हाट्सएप्प कांटेक्ट ओर फेसबुक पर जरूर शेयर करे.. और उन सभी को कहे की आप भी अपने व्हाट्सएप्प कांटेक्ट ओर फेसबुक दोस्तों में शेयर करे, हम सब बलिदान ना सही पर देश के लिए इस छोटा सा काम तो कर ही सकते हैं ना:

1. कचरा सड़क पर ना फैंकें।
2. सड़कों, दीवारों पे ना थूकें।
3. नोटों, दीवारों पर ना लिखें।
4. गाली देना छोड़ दें।
5. पानी एवम् लाइट बचाएँ।
6. एक पोधा लगाएँ।
7. ट्रेफिक रूल्स ना तोडें।
8. रोज़ माता पिता का आशीर्वाद लें।
9. लड़कियों की इज्जत करें।
10. एम्बुलेंस को रास्ता दें।

देश को नहीं, पहले खुद को बदलें।

अगर समय हो तो आगे भेजे।

??????????????

?? वन्दे मातरम् भारत माता की जय??


 

बड़ा कलयुग आ गया है...
.
जिस दोस्त की शादी में
जी-जान से नाचे थे।
.
.
वो नालायक अपनी बीवी को
एलबम दिखाते हुए बोला...
"शराबी हैं साले"।।
????????


 

आज हिंदी बोलने का शौक हुआ,

घर से निकला और एक ऑटो वाले से पूछा,

"त्री चक्रीय चालक पूरे सुभाष नगर के परिभ्रमण में कितनी मुद्रायें व्यय होंगी ?"


ऑटो वाले ने कहा ?, "अबे हिंदी में बोल रे.."


मैंने कहा, "श्रीमान, मै हिंदी में ही वार्तालाप कर रहा हूँ।"


ऑटो वाले ने कहा, "मोदी जी पागल करके ही मानेंगे । चलो बैठो, कहाँ चलोगे?"


मैंने कहा, "परिसदन चलो"


ऑटो वाला फिर चकराया !?


"अब ये परिसदन क्या है?"


बगल वाले श्रीमान ने कहा, "अरे सर्किट हाउस जाएगा"


ऑटो वाले ने सर खुजाया और बोला, "बैठिये प्रभु"


रास्ते में मैंने पूछा, "इस नगर में कितने छवि गृह हैं ??"


ऑटो वाले ने कहा, "छवि गृह मतलब ??"


मैंने कहा, "चलचित्र मंदिर"


उसने कहा, "यहाँ बहुत मंदिर हैं ... राम मंदिर, हनुमान मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, शिव मंदिर"


मैंने कहा, "भाई मैं तो चलचित्र मंदिर की
बात कर रहा हूँ जिसमें नायक तथा नायिका प्रेमालाप करते हैं."


ऑटो वाला फिर चकराया, "ये चलचित्र मंदिर क्या होता है ??"


यही सोचते सोचते उसने सामने वाली गाडी में टक्कर मार दी।


ऑटो का अगला चक्का टेढ़ा हो गया और हवा निकल गई।


मैंने कहा, "त्री चक्रीय चालक तुम्हारा अग्र चक्र तो वक्र हो गया"


ऑटो वाले ने मुझे घूर कर देखा और कहा, "उतर जल्दी उतर !"


आगे पंक्चरवाले की दुकान थी। हम ने दुकान वाले से कहा....


"हे त्रिचक्र वाहिनी सुधारक महोदय, कृपया अपने वायु ठूंसक यंत्र से मेरे त्रिचक्र वाहिनी के द्वितीय चक्र में वायु ठूंस दीजिये। धन्यवाद।"


दूकानदार बोला कमीने सुबह से बोनी नहीं हुई और तू श्लोक सुना रहा है।

आनंद ही आनंद
?????

मजा आये तो हँसने और दुसरे झुंड मे अग्रसारित करने में कंजुसी बिल्कुल मत करियेगा।


 

पति जैसे ही ऑफिस से घर वापस लौटा

?पत्नी – कैसे हो मेरी जान…….

पति अपनी डायरी खोलकर देखने लगा

पत्नी –? मेरी तरफ देखो ना ,
डायरी में क्या देख रहे हो जान

?पति –
.
.
.
.
देख रहा हूँ जब पिछली बार “जान” बोला था
तो कितना खर्चा हुआ था ???


 

✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?

भरोसा खुद पर रखो
तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो
कमजोरी बन जाती है…!
आप कब सही थे...
इसे कोई याद नहीं रखता।
लेकिन आप कब गलत थे...
इसे सब याद रखते हैं।
? have a nice day ?


 

मौलवी: "किसी को इस शादी से
ऐतराज़
है ??
.
.
एक आवाज़ आई "हां मुझे है"
.
मौलवी - यार तुम चुप रहो,
तुम दूल्हे हो,
तुम्हे तो जिंदगी भर ऐतराज़ रहेगा....????


 

संबंध कभी भी सबसे जीतकर नहीं निभाए जा सकते...
संबंधों की खुशहाली के लिए
झुकना होता है,
सहना होता है,
दूसरों को जिताना होता है और
स्वयं हारना होता है।
सच्चे संबंध ही वास्तविक पूँजी है ।।।

??? शुभ प्रभात


 

?? Nice Line..! ??


?मिली थी जिन्दगी,
किसी के 'काम' आने के लिए ।?

?पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए ।?

?क्या करोगे,
इतना पैसा कमा कर..????

?ना कफन मे 'जेब' है,
ना कब्र मे 'अलमारी..!'?

?और ये मौत के
फ़रिश्ते तो 'रिश्वत' भी नही लेते ।?

?खुदा की मोहब्बत
को फना कौन करेगा ??

?सभी बंदे नेक
तो गुनाह कौन करेगा ??

?"ए खुदा मेरे इन दोस्तो
को सलामत रखना...?

?वरना मेरी सलामती
की दुआ कौन करेगा ??

?और रखना मेरे
दुश्मनो को भी मेहफूस...?

?वरना मेरी तेरे पास
आने की दुआ कौन करेगा ?"?

?खुदा ने मुझसे कहा, "इतने दोस्त
ना बना तू , धोखा खा जायेगा"?

?मैने कहा "ए खुदा, तू ये मेसेज
पढनेवालो से मिल तो सही,?

?तू भी धोखे से
दोस्त बन जायेगा ."??

?नाम छोटा है
मगर दिल बडा रखता हु ।?

?पैसो से
उतना अमीर नही हु ।?

?मगर अपने यारो के गम
खरिद ने की हैसयत रखता हु ।?

?मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह ।?

?हम जोकर ही अच्छे है
जिस के नसीब में आऐंगे, ?

?बाज़ी पलट देंगे।


 

टिचर :- मुर्गियो की टांगे छोटी
क्यु होती है. ... .?
-
-
-
-
पप्पू का असरदार जवाब .. ...
मेडम अगर मुर्गियो की टांगे लम्बी
होती तो
अंडे टुट जाते ना .


 

संता ने एक लड़की से पूछा..

संता- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो..

लड़की- मेरे डैड चाइनीज थे..

संता- वे कहां हैं..

लड़की- मर गए..

संता- ओहो! आखिर चाइना का माल था, चलता भी कितना..!!!
??????????


 

थंड की शुरुवात होने के बाद सुबह कितना भी अलार्म बजे लेकिन नींद खुलती ही नहीं

फिर एक आइडिया आया अलार्म टोन बदल कर मोदी के आवाज में सेट की "भाइयो और बहनों"

भगवान् कसम जैसे ही अलार्म बजा पुरे घर के लोग उठ गए

साला कब क्या ???? घोषणा हो जाये पता नहीं
?????


 

नर पर भारी नारी ..... हास्य कविता **

???????
अक्ल बाटने लगे विधाता,
लंबी लगी कतारें ।
सभी आदमी खड़े हुए थे,
कहीं नहीं थी नारी ।

सभी नारियाँ कहाँ रह गई.
था ये अचरज भारी ।
पता चला ब्यूटी पार्लर में,
पहुँच गई थी सारी।

मेकअप की थी गहन प्रक्रिया,
एक एक पर भारी ।
बैठी थीं कुछ इंतजार में,
कब आएगी बारी ।

उधर विधाता ने पुरूषों में,
अक्ल बाँट दी सारी ।
ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर,
जब पहुँची सब नारी ।

बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है,
नहीं अक्ल अब बाकी ।
रोने लगी सभी महिलाएं ,
नींद खुली ब्रह्मा की ।

पूछा कैसा शोर हो रहा है,
ब्रह्मलोक के द्वारे ?
पता चला कि स्टॉक अक्ल का
पुरुष ले गए सारे ।

ब्रह्मा जी ने कहा देवियों ,
बहुत देर कर दी है ।
जितनी भी थी अक्ल वो मैंने,
पुरुषों में भर दी है ।

लगी चीखने महिलाये ,
ये कैसा न्याय तुम्हारा?
कुछ भी करो हमें तो चाहिए.
आधा भाग हमारा ।

पुरुषो में शारीरिक बल है,
हम ठहरी अबलाएं ।
अक्ल हमारे लिए जरुरी ,
?SAAJनिज रक्षा कर पाएं ।

सोचकर दाढ़ी सहलाकर ,
तब बोले ब्रह्मा जी ।
एक वरदान तुम्हे देता हूँ ,
अब हो जाओ राजी ।

थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी ,
रहे पुरुष पर भारी ।
कितना भी वह अक्लमंद हो,
अक्ल जायेगी मारी ।

एक औरत ने तर्क दिया,
मुश्किल बहुत होती है।
हंसने से ज्यादा महिलाये,
जीवन भर रोती है ।

ब्रह्मा बोले यही कार्य तब,
रोना भी कर देगा ।
औरत का रोना भी नर की,
अक्ल हर लेगा ।

एक अधेड़ बोली बाबा ,
हंसना रोना नहीं आता ।
झगड़े में है सिद्धहस्त हम,
खूब झगड़ना भाता ।

ब्रह्मा बोले चलो मान ली,
यह भी बात तुम्हारी ।
झगडे के आगे भी नर की,
अक्ल जायेगी मारी ।

ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से,
अंतिम वचन हमारा ।
तीन शस्त्र अब तुम्हे दिए.
पूरा न्याय हमारा ।

इन अचूक शस्त्रों में भी,
जो मानव नहीं फंसेगा ।निश्चित समझो,
उसका घर नहीं बसेगा ।

कहे कवि मित्र ध्यान से,
सुन लो बात हमारी ।
बिना अक्ल के भी होती है,
नर पर नारी भारी।

????????


 

मैडम class का group photo बच्चों को दिखाकर बोली- जब तुम
बड़े हो जाओगे तो इस photo को देखकर कहोगे.,

ये रहा raju जो अमेरिका चला गया.,
ये रहा ravi जो London चला गया.,
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यही रह गया..

ये बात सुनकर नन्दू बोला - और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया..
?????????
??????

दे चप्पल?
दे चप्पल?
दे चप्पल?


 

पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया
.
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.
???????


 

पूजा के समय ?
पत्नी ने पूछा :- सुनो जी
आपको 'आरती' याद है न?
.
Patti:- हाँ ... वो पतली सी,
काली आँखों वाली सुन्दर सी
Sharma ji की पत्नी
वही न?

???????


 

सर्दियों की छुट्टियों में रोज़ अपने स्वास्थ को बेहतर बनाने पर ध्यान दें

ध्यान देने के तरीके

???

1~ सुबह जल्दी 10 बजे उठ जायें ☀?

2~ Bathroom तक पैदल चलें ?

3~ नाश्ते मैं मक्खन ब्रेड ?? कचौरी और ?जलेबी खाने के बाद एक लोटा चाय लें

4~ इतना करने के बाद थकान होना लाजिमी है, इसलिए 2 घंटा सो लें..!

5~ अरे सोते ही रहेंगे क्या ? लंच नहीँ करना.

6~ हाँ तो लंच मैं दाल-चावल, रोटी, दही, सलाद, पापड़, चटनी, अचार और कुछ मीठा लें..!

7~ आयुर्वेद के अनुसार लंच के बाद थोड़ी देर सो जायें ??? (लगभग 3 घंटा)

8~ अधिक देर न सोये नहीँ तो शाम के चाय ☕समोसे का समय निकल जायेगा.

9~ अब डिनर मैं कुछ हल्का लें जैसे दाल मक्खनी कड़ाई पनीर दम आलू और बटर नान ?with एक्सट्रा मक्खन और एक आइस क्रीम ?

10~ दोस्तो रात के खाने के बाद टहलना बहुत ही ज़रूरी है इसलिए अपने बेड का एक चक्कर लगाये और कम्बल ओढ़ कर सो जाए..!

सर्दियाँ में मौज लो


 

3 इन्जिनियर एक टेढ़े मेढ़े पाइप में से
तार डालने कि कोशिश कर रहे थे,

एक गांव वाला 5 दिन से ये सब देख रहा था


5 वें दिन वो बोला:- मै करू साब ??

वो बोले:- हम 5 दिन से कोशिश कर रहे हैं,
हमसे तो हुआ नहीं, तु कैसे निकालेगा ?

चल तु भी कोशिश करले……

गाँव वाला बोला:- ठीक

गाँव वाला खेत मे गया एक चूहा लाया उसकी पूँछ मे तार बान्धा चूहे को पाईप मे डाला

चूहा दुसरी तरफ से तार के साथ बाहर निकल गया |

तब सालो को पता चला डिग्री कि तो कोइ वेल्यु ही नही है।????????


 

We have 97 guests and no members online