Article Index

एक बार संता के घर में आग लग जाती है तो फायरब्रिगेड को फोन करता है, जहां बंता फोन उठाता है, बंता कि आवाज़ सुन संता कहता है;

संता: जल्दी आ जाओ मेरे घर आग लग गई है!

बंता: आग लग गयी है तो पानी डाला दो?

संता: डाला था, लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी!

बंता: तो फिर हम आकर क्या करेंगे, हम भी तो पानी ही डालेंगे!


टूटी टांग का राज़!


एक बार बंता की टूटी हुई टांग देख कर संता, बंता से पूछता है;

संता: तुम्हारी टांग कैसे टूट गई?

बंता: क्या बताऊं यार, कल दारू कम पी थी ना इसलिए!

संता: क्या मतलब, दारू कम पीने से टांग कैसे टूट सकती है?

बंता: सीधी सी बात है, अगर मैंने छक कर पी होती तो मैं ठेके पर ही लुढक गया होता, अब चूंकि कम पी थी इसलिए घर की ओर चल पड़ा और रास्ते में एक गड्ढे में गिर गया!


संता की मुर्गियां!


एक बार पोल्ट्री फार्म के निरीक्षण के लिए पोल्ट्री विभाग से एक इंस्पेक्टर आता और पोल्ट्री फॉर्म के मालिकों से सवाल पूछता है;

इंस्पेक्टर (पप्पू से): तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?

पप्पू: बाजरा!

इंस्पेक्टर: खराब खाना, इसका चालान काटो और इसे गिरफ्तार कर लो!

उसके बाद इंस्पेक्टर बंता से भी वही सवाल पूछता है;

इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?

बंता: चावल!

इंस्पेक्टर: गलत खाना इसे भी गिरफ्तार कर लो!

सबसे अंत में इंस्पेक्टर संता के पास आता है और उससे भी वही सवाल पूछता है;

इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?

पप्पू और बंता की हालत देखने के बाद संता डरता हुआ इंस्पेक्टर से कहता है;

संता: जी हम तो मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं और कह देते हैं कि जो तुम्हारी मर्जी हो जाकर खा लो!


प्यार हो जाता है या करना पड़ता है?


संता: "प्यार हो जाता है या करना पड़ता है?"

बंता: "ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है!"

संता: "वो कैसे?"

बंता: "लड़की सुन्दर हो और स्कूटी पर हो, तो हो जाता है। लेकिन लड़की बदसूरत हो पर मर्सीडीज में हो तो करना पड़ता है!"


यह दोस्ती


एक रात प्रीतो, घर वापस नहीं आती! अगली सुबह जब वह घर पहुँचती है तो बंता उससे पूछता है कि वह सारी रात कहाँ थी? तो प्रीतो जवाब देती है कि वह अपनी सहेली के घर पर थी!

यह सुन बंता प्रीतो की दस सहेलियों के घर फ़ोन करता है, तो सभी जवाब देती हैं कि रात को प्रीतो उनके घर पर नहीं थी!

कुछ ही दिन बाद एक रात बंता घर वापस नहीं आता!

अगली सुबह जब वह घर वापस पहुँचता है तो प्रीतो उससे सारी रात घर ना आने का कारण पूछती है तो बंता जवाब देता है कि वह अपने दोस्त के घर था!


जैसा काम वैसा नाम!


संता- भाभी का क्या नाम है?

बंता- गूगल कौर!

संता- अरे, यह कैसा नाम है ?

बंता- एक सवाल करो तो हज़ार जवाब देती है!

संता- बेटे का क्या नाम है ?

बंता- फेसबुक सिंह!

संता- ऐसा नाम क्यों रखा ?

बंता- कुछ कहो तो उसे पूरी सोसाइटी में फैला देता है!

संता- और बेटी का नाम ?

बंता- ट्विटर कौर, तुम पूछो उससे पहले ही बता देता हूँ, सारा दिन चहकती रहती है और पूरा मोहल्ला उसे फोल्लो करता है!

यह सुन जब प्रीतो बंता के सभी दोस्तों को फ़ोन लगाती है, तो 10 में से 8 दोस्त कहते हैं कि बंता उनके साथ उनके घर पर था, और 2 दोस्त कहते हैं कि बंता अभी भी उनके घर पर है!

We have 265 guests and no members online